10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trendy Ring: जानिए किन दोषों को दूर करती है सांप वाली अंगूठी

Trendy Ring: कई लोग आज कल ट्रेंड को फॉलो करते करते हुए. सांप आकार की अंगूठी पहन लेते हैं और ये नहीं जानते हैं कि ये कई दोषों को भी दूर करने का कम करती है और साथ ही कुछ लाभ भी पहुंचाती है.

Trendy Ring: अपने कई लोगों को अपने हाथों में सांप वाली अंगूठी पहने देखा होगा. यह देख कर आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि लोग आखिर ऐसी अंगूठी पहनते क्यों हैं, क्या यह केवल फैशन को ध्यान में रख कर पहनी जाती है या फिर इस प्रकार की अंगूठी को पहनने के पीछे कोई और कारण है. ये अंगूठी सभी व्यक्तियों को धारण करनी चाहिए या नहीं. नीचे लिखे गए लेख में हम आपको यही जानकारी देने का प्रयास करेंगे कि आखिर ये अंगूठी किन लोगों को और क्यों धारण करनी चाहिए.

शुभ होती है

ज्योतिषशस्त्र के अनुसार साथ में सांप के आकार की अंगूठी को पहनना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि जो लोग इस अंगूठी को धारण करते हैं, उनके जीवन में सुख और शांति बनी रहती है.

Also read: Fitness Tips: जानिए फिट रहने के लिए आपको एक दिन में कितना वॉक करना चाहिए

Also read: Chanakya Niti: बहुत पैसे कमाने के बाद भी कंगाल रह जाते है ऐसे लोग

Also read: Personality Test: जानिए आपके खड़े होने की पोजिशन आपके बारे में क्या कहती है

नजर नहीं लगती है

ज्योतिषों के अनुसार अगर सर्प आकार की अंगूठी को विधिपूर्वक धारण किया जाए तो, यह आपको बुरी नजर से भी बचाता है.

ग्रहण दोष से मुक्ति मिलती है

जो लोग ग्रहण दोष का शिकार होते हैं, उन लोगों को हाथों के बीच वाली उंगली में ये अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है. इससे उनका ग्रहण दोष दूर होता है.

Also read: Sawan 2024: इस सावन लगना चाहते हैं सबसे अलग तो पहने ये ट्रेंडी साड़ियां

स्वास्थ्य अच्छा रहता है

ऐसा माना जाता है कि सर्प आकार की अंगूठी पहनने वाले लोगो का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनका जीवन भी संतुलित रहता है.

किस उंगली में पहनना चाहिए

ज्योतिष के अनुसार सर्प आकार वाली अंगूठी को दाएं हाथ की मध्यमा यानि की बीच वाली उंगली में पहनना चाहिए.

Also read: Interesting Facts: जानिए पानी में डूबे इन प्राचीन शहरों का इतिहास

किस धातु की बनी होनी चाहिए

ये अंगूठी चांदी की बनी होनी चाहिए, इससे इसका प्रभाव अधिक सकारात्मक रूप से पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें