फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल

महिलाओं में फेशियल हेयर एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है. अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं पर आपको पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स पसंद नहीं, तो हम आपको आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को हटा पाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2024 2:45 PM
undefined
फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल 8

How to Remove Facial Hair at Home: क्या आप भी अनचाहे फेशियल हेयर (Facial Hair) से परेशान हैं? महिलाओं में फेशियल हेयर एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है. अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं पर आपको पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स पसंद नहीं, तो हम आपको आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को हटा पाएंगी.

फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल 9

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर जहां अनचाहे बाल हैं, वहां लगाएं. उसे सूखने दें और फिर धीरे-धीरे उसे स्क्रब करके हटा लें.

फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल 10

बेसन और गुलाब जल

बेसन और गुलाब जल का एक पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और उसे 10-15 मिनट तक सूखने दें, फिर उसे हाथों से स्क्रब करके हटा लें.

फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल 11

पपीता और हल्दी

पपीता को पीसकर हल्दी के साथ मिलाकर उसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे में मसाज करें, फिर उसे हल्के गरम पानी से धो लें. पपीता अनचाहे बाल की ग्रोथ को रोकता है और यह सेंसिटिव स्किन के लिए लाभदायक होता है.

फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल 12

चीनी और नींबू

चीनी और नींबू को मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें. इसे अपने चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें और फिर हल्के गरम पानी से धो लें. चीनी एक प्राकृतिक स्क्रब है जो फेशियल हेयर को हटाने में मदद करता है.

फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल 13

ओटमील और केला

ओटमील और केले को पीसकर उसका स्क्रब तैयार करें. उसे 10 से 15 मिनट तक अपने फेस पर लगाकर रखें. ओटमील स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जो फेशियल हेयर को हटाने में मदद करता है.

फेशियल हेयर से हैं परेशान? घर बैठे यूं हटाएं अपने चेहरे से अनचाहे बाल 14

अंडे का सफेद हिस्सा

अंडे के सफेद भाग को अच्छी तरह से फेट लें और उसे अपने फेस पर लगाएं. उसके सूखने के बाद पानी से अच्छी तरह से धो लें.

Next Article

Exit mobile version