23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips for laxmi: घर की इस दीवार पर ठोक दें कील, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और भर जाएगा भंडार

Vastu Tips for laxmi: वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत दिशा में ठोक दी गई कील परेशानीका कारण बन सकती है. वहीं घर की दीवार पर सही दिशा में कील ठोकने से धन और समृद्धि का आगमन बढ़ता है.

Vastu Tips for laxmi: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवार पर कील ठोकने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और धन का आगमन होता है. इसके लिए सही दिशा भी वास्तु में बताई गई है. आमतौर पर घर में तस्वीरें या सजावट लगाने के लिए दीवार पर कील ठोक दी जाती है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत दिशा में ठोक दी गई कील परेशानीका कारण बन सकती है. वहीं घर की दीवार पर सही दिशा में कील ठोकने से धन और समृद्धि का आगमन बढ़ता है.

घर दीवार पर किल ठोकने से क्या होता है?


कुछ लोग सुख-शांति और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा के लिए भी ग्रह किलन करवाते हैं. ग्रह किलन विधि से तात्पर्य घर के आसपास ऐसे अदृश्य बंधन से है, जो घर में रहने वाले लोगों को नकारात्मकता से बचाता है. हालांकि ग्रह किलन की प्रक्रिया काफी जटिल है.

also read: Hartalika Teej 2024: पत्नी के व्रत के दौरान पति जरूर करें…

Istockphoto 1464025622 612X612 1
Nail into the wall

also read: Ganesh Chaturthi 2024 Date: गणेश चतुर्थी कब है? जानें इस दिन…

घर की किस दीवार पर कील ठोकनी चाहिए


वास्तु शास्त्र बताता है कि घर की किस दीवार पर कील ठोकनी चाहिए और किस दीवार पर नहीं. इसके साथ ही वास्तु घर की ऐसी दीवार के बारे में भी बताता है, जिसमें लोहे की कील ठोकने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन का आगमन बढ़ता है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर की किस दीवार पर कील ठोकना सही होता है.

इस दीवार पर ठोकने चाहिए कील


घर की दक्षिण दिशा की दीवार कील ठोकने के लिए सबसे शुभ होती है. क्योंकि यह दिशा यमराज की होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में बनी दीवार पर कील ठोकने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है.

Istockphoto 1305811148 612X612 1
Vastu tips for laxmi: घर की इस दीवार पर ठोक दें कील, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और भर जाएगा भंडार 3

also read: Dreaming Of Ganesha ji: सपने में भगवान गणेश को इस रूप…

इस दीवार पर नहीं ठोकने चाहिए कील


लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूर्व दिशा की ओर बनी दीवार पर कील ठोकने से बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है. इसलिए अगर आप सुख-समृद्धि और धन की कामना रखते हैं तो दक्षिण दिशा की ओर लोहे की कील ठोक सकते हैं.

किस दीवार पर ठोकना शुभ होता है?

घर की दक्षिण दिशा की दीवार कील ठोकने के लिए सबसे शुभ होती है.

किस दीवार पर ठोकना अशुभ होता है?

पूर्व दिशा की ओर बनी दीवार पर कील ठोकने से बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें