Tuesday Color: आज है मंगलवार, आज के दिन इस रंग के वस्त्र पहनने से होगा लाभ

Tuesday Color: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है. हनुमान जी को लाल या नारंगी बेहद पसंद है.मंगलवार के दिन केसरिया या लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहनने से अंदर से उत्साह और कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 2:55 PM

Tuesday Color: मंगलवार को हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा के दौरान आप लाल, नारंगी या केसरिया रंग के कपड़े पहनकर पूजा कर सकते हैं. बल्कि आप इसी रंग के कपड़े भी धारण कर सकते हैं.

मंगलवार को पहनें लाल या नारंगी रंग के कपड़े

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है. हनुमान जी को लाल या नारंगी बेहद पसंद है.मंगलवार के दिन केसरिया या लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहनने से अंदर से उत्साह और कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है.कहा जाता है कि लाल रंग सौभाग्य की भी निशानी है. इसलिए सुहागिनें इस रंग को ज्यादा पहनती हैं.लाल रंग स्फुर्ति प्रदान करता है और दिन को आकर्षक बनाता है.

चटक हरे रंग के कपड़े पहनने से बचें

इस दिन चटक हरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. यदि आप लाल गुलाबी के अलावा कोई और रंग सोच रहे हैं तो आप क्रीम या लेमन येलो भी इस सूची में शामिल कर सकते हैं.

अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं तो आप इस दिन बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं.मंगलवार के दिन अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा करने से मानसिक तनाव दूर होता है.इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से बाधाएं दूर हो जाती है.हनुमान जी को लाल या पीले रंग के फूल अर्पित करने से आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं.हनुमान जी को किसी भी तरह से टूटे हुए और सूखे हुए फूल न चढ़ाएं.

Next Article

Exit mobile version