Tulsi Vastu Tips: तुलसी के सूखे पौधे घर में रखना अशुभ, हो सकते हैं कंगाल जानिए कैसे घर आएगी लक्ष्मी
Tulsi Vastu Tips: तुलसी का आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक व धार्मिक महत्व भी है. इससे संबंधित कई मान्यताएं भी है. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक तुलसी का पौधा घर-परिवार में आने वाले विपत्ति को कम करता है. साथ ही साथ आर्थिक स्थिति को भी सुधारता है..
Tulsi Vastu Tips, Upay, Totke: तुलसी का आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व भी है. इससे संबंधित कई मान्यताएं भी है. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक तुलसी का पौधा घर-परिवार में आने वाले विपत्ति को कम करता है. साथ ही साथ आर्थिक स्थिति को भी सुधारता है.
तुलसी का पौधा आने वाली सभी परेशानियों को लेकर पहले ही सचेत कर देता है. घर में इसे लगाने का तरीका और एक जगह होती है
कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जिस दिन इसे तोड़ने से घर में दरिद्रता, अशांति या क्लेश का आगमन हो जाता है.शाम में यदि इसे तोड़ना है तो उसके भी कुछ नियम होते है.
ऐसी मान्यता है कि तुलसी के सूखे पौधे को घर में रखना अशुभ होता है. यदि आपके घर में भी है तो इसे किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें और घर में नया पौधा लगाएं.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक बुध ग्रह जिसे हरियाली का प्रतीक माना गया है. इसके कमजोर होने के कारण भी तुलसी का पौधा सूख जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तुलसी का पौधा हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इसे ही सही माना गया है.
इसके अलावा आप चाहें तो ईशान कोण जिसे भगवान का स्थान माना गया है वहां भी स्थापित कर सकते हैं.वहीं, दक्षिण दिशा में लगाने से जीवन में कष्टों का दौर शुरू हो जाता है.
यही नहीं, पौधे को अग्नि कोण के दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम हिस्से में भी लगा सकते है.तुलसी को किचन के पास भी रख सकते हैं. ऐसा करने से पारिवारिक कलह समाप्त होता है.
धार्मिक पंडितों की मानें तो तुलसी के पौधे में रविवार, एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
कुछ विशेष दिन होते हैं जब तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद तुलसी पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष होता है.रविवार को छोड़कर हर दिन शाम को घी का दीपक जला सकते हैं. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. धन संबंधी समस्याएं दूर होती है.
बिना नहाए तुलसी पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से भगवान पूजा स्वीकार नहीं करते है.इन्हें नाखून से खींचकर भी नहीं तोड़ना चाहिए. तुलसी की पत्तियों चबाने से परहेज करना चाहिए. इसे जीभ में रखकर चूसना ही सही तरीका है.यदि तुलसी पत्ते तोड़ रहे है तो पहले पौधे को हिलाना न भूलें.
Also Read: Life Style : नहीं सूखेगी आपके आंगन की तुलसी, 10 दिनों के अंदर ये खाद लौटाएंगे हरियाली