24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twin’s Girl Names: ट्विंस गर्ल के यूनिक और ट्रेन्डी नेम, आज ही चुन लीजिये अपनी बेटी के लिए यह नाम, यह रही लिस्ट

Twin's Girl Names : अगर आपके या आपके परिवार में नन्ही सी बेटी का जन्म हुआ है और तलाश रहे है उसके लिए यूनिक और ट्रेन्डी नेम तो आईए इस लेख में दिए गई नामों की लिस्ट में से चुन लीजिए अपनी बेटी के लिए नाम.

Twin’s Girl Names : जब आप अपनी जुड़वां बेटियों के लिए नाम चुनते हैं, तो यह महत्वपूर्ण होता है कि नाम न केवल सुंदर और यूनिक हो, बल्कि एक दूसरे से मेल भी खाता हो, यहां हम आपके लिए 20 ट्रेन्डी और यूनिक नामों की लिस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपकी बेटियों के लिए परफेक्ट हो सकते हैं:-

Also see : Parenting Tips: बच्चों में इस तरह डालें पढ़ाई करने की आदत, ये हैं आसान ट्रिक्स 

1. आयरा (Aira) और ऐना (Aina)

  • आयरा: इस नाम का मतलब होता है “नम्रता” या “प्रकाशित”
  • ऐना:इसका मतलब होता है “माय” या “अनुग्रह”

Also read : Twins Boy Names : ट्विंस बॉय के ट्रेन्डी और यूनिक नेम, आज ही चुन लीजिए अपने न्यू बॉर्न बेबी के लिए, ये रही नामों की लिस्ट

2. निशा (Nisha) और नंदिनी (Nandini)

  • निशा: इस नाम का अर्थ है “रात”
  • नंदिनी:इसका मतलब होता है “खुश करने वाली” या “धन की देवी”

Also read : Twin’s Baby Names : ट्विनस बेबी के मनपसंद यूनिक नाम चुनिए, यहां है कुछ ट्रेंडी नाम

3. सहेली (Saheli) और सविता (Savita)

  • सहेली:इसका मतलब है “मित्र”
  • सविता: इसका अर्थ होता है “सूरज”

4. किया (Kiya) और किआ (Kia)

  • किया: इसका मतलब होता है “छोटा नगीना”
  • किआ:इसका अर्थ है “मधुर”

Also read : Monsoon Care Tips : मानसून में फ्रिज के ठण्डे पानी से करें परहेज,शरीर हो सकता है खतरा, आप भी जानें

5. माया (Maya) और सिया (Sia)

  • माया:इस नाम का अर्थ होता है “जादू” या “माया”
  • सिया: इसका मतलब होता है “सौंदर्य”

6. अन्वी (Anvi) और अनाया (Anaya)

  • अन्वी: इसका अर्थ होता है “भक्ति” या “मूल”
  • अनाया:इसका मतलब है “सुरक्षित” या “अनंत”

Also read : Snakes In Dream : सपने में सांपों का दिखना सावन के महीने में, आखिर क्या है संकेत, आप भी जानें

7. दीप्ति (Deepti) और दिव्या (Divya)

  • दीप्ति: इसका अर्थ होता है “प्रकाश” या “चमक”
  • दिव्या: इसका मतलब होता है “ईश्वरीय” या “स्वर्गीय”

8. आशा (Asha) और अमृता (Amrita)

  • आशा: इस नाम का अर्थ होता है “उम्मीद” या “आशा”
  • अमृता: इसका मतलब है “अमरता” या “अजर”

Also read : Avoiding Dal in Sawan : सावन के महीने में नहीं पकाएं इन दालों को, परहेज रखें इन 5 दालों से, आप भी जानें

9. वहिनी (Vahini) और वंशिका (Vanshika)

  • वहिनी: इसका मतलब होता है “धन्य” या “आभा”
  • वंशिका: इसका अर्थ है “वंश की पुत्री” या “कृष्ण की”

Also read : Monsoon Care Tips : मानसून में फ्रिज के ठण्डे पानी से करें परहेज,शरीर हो सकता है खतरा, आप भी जानें

10. शिवानी (Shivani) और शारदा (Sharada)

शिवानी: इस नाम का मतलब है “शिव की उपासिका”

शारदा: इसका अर्थ होता है “विद्या की देवी” या “सारस्वती”

11. इशिता (Ishita) और ईशा (Isha)

इशिता: इसका मतलब है “ईश्वर की इच्छा” या “सर्वश्रेष्ठ”

ईशा: इसका अर्थ होता है “महाशक्ति” या “शक्ति”

12. नंदिता (Nandita) और नंदनी (Nandini)

नंदिता:इस नाम का अर्थ होता है “खुश” या “आनंद”

नंदनी: इसका मतलब है “धन की देवी” या “खुश करने वाली”

13. रिधिमा (Ridhima) और रिया (Riya)

रिधिमा: इसका अर्थ होता है “समृद्धि” या “धन”

रिया:इसका मतलब होता है “गायिका” या “रागिनी”

14. चाहत (Chahat) और चरित्रा (Charitra)

चाहत:इस नाम का मतलब है “प्रेम” या “इच्छा”

चरित्रा: इसका अर्थ होता है “पात्र” या “गुण”

15. सुनिधि (Sunidhi) और सुरभि (Surbhi)

सुनिधि: इसका अर्थ होता है “अच्छी आवाज” या “संगीत”

सुरभि: इसका मतलब है “सुगंध” या “खुशबू”

16. कावेरी (Kaveri) और कशिश (Kashish)

कावेरी: इस नाम का अर्थ होता है “एक नदी” या “धारा”

कशिश: इसका मतलब होता है “आकर्षण” या “खिंचाव”

17. अदिति (Aditi) और अद्विता (Advita)

अदिति: इसका अर्थ है “असीम” या “सुरक्षा”

अद्विता:इसका मतलब है “अद्वितीय” या “विशिष्ट”

18. नीरज (Neeraj) और नीरू (Neeru)

नीरज: इस नाम का अर्थ होता है “कमल” या “पानी की पंखुड़ी”

नीरू: इसका मतलब है “पानी” या “वृक्ष”

19. रूही (Ruhi) और रंजना (Ranjana)

रूही:इसका अर्थ होता है “आत्मा” या “संगीत”

रंजना:इसका मतलब है “मनोरंजन” या “रंगीन”

20. साक्षी (Sakshi) और सायरा (Sayra)

साक्षी:इस नाम का अर्थ होता है “गवाह” या “साक्षी”

सायरा: इसका मतलब है “चांदनी” या “उज्जवल”

इन नामों में से किसी भी जोड़ी का चयन करके आप अपनी जुड़वां बेटियों के लिए सुंदर और समर्पित नाम चुन सकते हैं जो न केवल ट्रेन्डी हैं बल्कि एक खास अर्थ भी रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें