दिवाली और छठ पूजा को लेकर सभी ट्रेनें फुल, बिहार के लिए चलेगी दो नई स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद भी यात्रियों की सीट बुकिंग नहीं हो पा रही. मामले में स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि त्योहारी सीजन में महानगरों से आने वालों की भीड़ इस साल ज्यादा है, जबकि बड़े शहरों को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम है.
दुर्गा पूजा के बाद दिवाली और छठ पूजा को लेकर पहले से ही ट्रेन की सीटें वेटिंग में चलने लगी है. त्योहार को लेकर मुम्बई, नई दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे जैसे महानगरों से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी चल रही है. कैंट और बनारस स्टेशन से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों के स्लीपर और एसी बोगियों की वेटिंग लिस्ट में लंबी लाइन हैं. कई स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद भी यात्रियों की सीट बुकिंग नहीं हो पा रही. मामले में स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि त्योहारी सीजन में महानगरों से आने वालों की भीड़ इस साल ज्यादा है, जबकि बड़े शहरों को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम है.
दो नई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (04060 और 04059) 20 अक्तूबर से हफ्ते में दो दिन चलेगी. उत्तर रेलवे, लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior Divisional Commercial Manager) रेखा शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेन दिल्ली से दोपहर 14:20 बजे रवाना होगी औक कैंट स्टेशन पर सुबह 6:05 बजे पहुंच जाएगी. वहीं दरभंगा से शाम 18:20 बजे चलकर कैंट पर सुबह 04:10 बजे आएगी. दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04032- 04031) 27 अक्तूबर से हफ्ते में एक दिन चलेगी. इस गाड़ी के आवागमन का समय भी 04060 व 04059 ट्रेन की तरह होगा.
Also Read: Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली कब, अक्टूबर में पड़ रहे ये त्योहार…
शिवगंगा एक्सप्रेस (sivaganga express)- एसी द्वितीय में 13, तृतीय में 21 और स्लीपर में 110 वेटिंग
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट (freedom fighter superfast) – एसी द्वितीय में 17, तृतीय में 11 व स्लीपर में 127 वेटिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस-सीसी श्रेणी में उपलब्ध, एग्जीक्यूटिव में अनुपलब्ध
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (Dibrugarh Rajdhani Express) – एसी फर्स्ट व सेकंड में उपलब्ध, थर्ड में 87 वेटिंग
पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express)- स्लीपर में अनुलब्ध, एसी प्रथम में 2, द्वितीय में 17 और तृतीय में 42 वेटिंग
लिच्छवी एक्सप्रेस (Lichchavi Express) -स्लीपर में अनुपलब्ध, एसी प्रथम में 5, द्वितीय में 39 व तृतीय में 97 वेटिंग
बनारस सुपरफास्ट एसी द्वितीय में 7, तृतीय में 11 और स्लीपर में 92 वेटिंग चल रही
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (Kashi Vishwanath Express)- एसी प्रथम व द्वितीय में उपलब्ध, तृतीय में 5, स्लीपर में 68 वेटिंग
नीलाचल एक्सप्रेस (Neelachal Express) – एसी द्वितीय में 14, तृतीय में 35 और स्लीपर में 186 वेटिंग
मुम्बई से आने वाली ट्रेनों में 31 अक्तूबर तक की स्थिति
महानगरी एक्सप्रेस (Mahanagari Express)- वातानुकूलित द्वितीय में 6, तृतीय में 11 और स्लीपर में 91
गोरखपुर हमसफर(Gorakhpur Humsafar) – स्लीपर में 67 वेटिंग व थर्ड एसी में 74 आरएसी
बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट (Banaras-LTT Superfast) – एसी द्वितीय में 2, तृतीय में 3, स्लीपर में 69 वेटिंग
कामायनी (Kamayani) – एसी सेकंड में 5, तृतीय में 4 और स्लीपर में 77 वेटिंग
सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता व चेन्नई से आने वाली ट्रेनें
ताप्ती गंगा (Tapti Ganga) में 31 अक्तूबर तक एसी तृतीय में 8, द्वितीय में 1 और स्लीपर में 78 वेटिंग
साबरमती में स्लीपर (sleeper in sabarmati) में 68 वेटिंग, थर्ड एसी में 35 आरएसी, सेकंड एसी में उपलब्ध
हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट(Howrah-Bikaner Superfast) में फर्स्ट एसी में 13, सेकंड में 5, थर्ड में 22 और स्लीपर में 51 वेटिंग
कुम्भ एक्स. (Aquarius X.) में एसी प्रथम में 3, द्वितीय में 13, तृतीय में 37 व स्लीपर में 63 वेटिंग
विभूति (Vibhuti) में सेकंड एसी में 13, थर्ड में 18 और स्लीपर में 20
गंगा कावेरी (Ganga Kaveri) में फर्स्ट एसी में 1, सेकंड में 9, थर्ड में 8 और स्लीपर में 74 वेटिंग