Name Personality Traits: ख्यालों में डूबे रहते हैं ‘उ’ नाम के अक्षर वाले लोग, जानें स्वभाव की खास बातें

U name personality traits: उ' अक्षर के नाम वाले लोग चेहरे पर मधुर मुस्कान लिए ये लोग हमेशा तरक्की के पथ पर आगे बढ़ते रहते हैं. हालांकि इन्हें सफलता देर से ही मिलती है लेकिन किस्मत के सितारे हमेशा इन पर मेहरबान भी रहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 3:32 PM
an image

Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम उ’ अक्षर से शुरु होता है तो आप जान जाईये कि वो इंसान बेहद ही जोशिला, होशियार और नेकदिल है. छोटी-छोटी बातों से खुश होने वाले ये लोग अपने लोगों को बड़ी से बड़ी खुशियां देने का काम करते हैं. चेहरे पर मधुर मुस्कान लिए ये लोग हमेशा तरक्की के पथ पर आगे बढ़ते रहते हैं. हालांकि इन्हें सफलता देर से ही मिलती है लेकिन किस्मत के सितारे हमेशा इन पर मेहरबान भी रहते हैं.

इस अक्षर के नाम वाले लोग कोशिश तो बहुत-कुछ करने की करते हैं, लेकिन इनका काम बिगड़ते भी देर नहीं लगती. किसी का दिल कैसे जीतना है, वह इनसे सीखना चाहिए. दूसरों के लिए किसी भी तरह ये वक्त निकाल ही लेते हैं. ये बेहद होशियार होते हैं. कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते. आप चाहते हैं कि आपका साथी हमेशी भीड़ में अलग नजऱ आए. वह साथ न भी हो तो आप हर वक्त उन्ही के ख्यालों में डूबे रहना पसंद करते हैं. अपनी खुशी से पहले साथी की खुशियों का ध्यान रखते हैं ये.

उ नाम वाले लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं

करियर की बात करें तो ये लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं, इसलिए हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं. सफलता की सीढ़ी चढ़ते वक़्त पीछे मुड़कर देखना इन्हें अच्छा नहीं लगता है. प्रेम जीवन या वैवाहिक जीवन की बात करें तो U नाम की राशि वाले लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं क्योंकि इन्हें अपने साथी का पूरा सहयोग मिलता है, बदले में ये लोग भी अपने साथी का पूरा ख़्याल रखते हैं.

उ नाम वाले लोग थोड़े ज़िद्दी स्वभाव के भी होते हैं

वैसे तो ये थोड़े ज़िद्दी स्वभाव के भी होते हैं लेकिन अगर इन्हें प्यार से कोई चीज़ समझाई जाए तो बहुत जल्दी मान जाते हैं. कुल मिलाकर ये लोग प्रेम के आगे झुक सकते हैं. प्रेम से ही इनसे हर काम कराया जा सकता है. बच्चों से इनका लगाव अधिक होता है और ये लोग ज़्यादातर बच्चों के साथ खेलना, उनके साथ मस्ती-मज़ाक करना आदि पसंद करते हैं.

उ नाम वाले लोगों की लव लाइफ

अपनी ज़िंदगी में आप हर बात को सहजता से लेते हैं, फिर चाहे प्यार हो, शादी या कोई उपलब्धि. आप हर शख़्स में उसकी अच्छी बातों को देखते हैं, यही आदत आपको दूसरों से जुदा कर देती है. अपने प्यार को गिफ्ट्स देना, एक-दूसरे का ख़्याल रखना, हरदम प्रेमी/प्रेमिका की यादों में खोए रहना आपको बेहद अच्छा लगता है. आप प्यार को चैलेंज के तौर पर भी लेते हैं. प्रेम के मामले में आपके कुछ सिद्धांत भी हैं, जिसे आप ख़ुद पर आज़माते रहते हैं.

Exit mobile version