बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट

Merry Christmas 2023 : क्रिसमस के मौके पर हर तरफ क्रिसमस के गीत सुनाई देते हैं और क्रिसमस ट्री की आकर्षक सजावट भी दिखाई देती है.क्या आपने साईकिल और पुराने कपड़ों से सजे क्रिसमस ट्री को देखी है. दरअसल दुनिया भर में कई अजब और अनूठे क्रिसमस ट्री सजाएं जाते हैंं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 5:26 PM
an image

शिखर चंद जैन

Merry Christmas 2023 : इन दिनों पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम है. इस मौके पर दुनियाभर में पारंपरिक तरीकों से क्रिसमस ट्री बनाने और सजाने के अलावा कई जगह बेहद अजब-अनूठी चीजों के इस्तेमाल से भी इन्हें बनाया जाता है. कहीं टिश्यू पेपर, कहीं पुराने कपड़ों, कहीं स्टील के बर्तनों, कहीं कागज और बिजली के तारों से भी क्रिसमस ट्री डेकोरेट किये जाते हैं. इसी प्रकार कुछ जगहों पर बेहद रोचक तरीके और बिल्कुल अनूठी चीजों से क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है.

लोबस्टर ट्रैप क्रिसमस ट्री
बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट 8

कनाडा के ईस्ट कोस्ट में बीते 10 वर्षों से अनूठा क्रिसमस ट्री बनाया जा रहा है. इसे लोबस्टर्स के पिंजरानुमा ट्रैप्स से बनाया जाता है. रंग-बिरंगी सजावटी सामग्री, रिबन और मिनी बल्बों से सुसज्जित यह विशालकाय क्रिसमस ट्री हर किसी का दिल जीत लेता है. आजकल इसकी नकल करके कनाडा में कई स्थानों पर ऐसे ही क्रिसमस ट्री बनाये जाने लगे हैं. दरअसल, झींगा मछली को पकड़ना और बेचना कनाडा के इस क्षेत्र की इकोनॉमी का अहम हिस्सा है. यहां के दक्षिण पश्चिम तट पर बैरिंगटन को तो कनाडा की लोबस्टर कैपिटल कहा जाता है.

पैकमैन क्रिसमस ट्री
बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट 9

स्पेन के मैड्रिड शहर में एक अनूठा क्रिसमस ट्री बनाया जाता है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में होती है. वीडियो गेम पसंद करने वाले बच्चे तो इसके दीवाने हो चुके हैं. क्योंकि, इस क्रिसमस ट्री की सजावट में पैकमैन वीडियो गेम का प्रयोग किया जाता है. खास बात यह है कि इस क्रिसमस ट्री के पास जाकर बच्चे इस वीडियो गेम को खेल भी सकते हैं.

साइकिल वाला क्रिसमस ट्री
बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट 10

न्यूजीलैंड के रोटोरूआ में बनाया जाने वाला यह क्रिसमस ट्री देखकर कोई भी दंग रह जाता है. इसे 150 पुरानी साइकिलों से बनाया जाता है. साइकिल प्रेमी इसे विशेष रूप से पसंद करते हैं. सिर्फ यही नहीं चीन के शेनयांग में एक शॉपिंग मॉल में भी एक बार 230 साइकिलों के प्रयोग से 39 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया था. इसी प्रकार 2014 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में लिसमोर शहर में भी साइकिल से क्रिसमस ट्री बनाया गया था.

लीगो ब्रिक्स क्रिसमस ट्री
बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट 11

तुमने भी कभी-न-कभी लीगो के ब्लॉक जोड़कर तरह-तरह के घर, ब्रिज, गाड़ियां या अन्य कई आकृतियां बनायी होंगी, लेकिन तुम्हें जानकर आश्चर्य होगा कि लीगो कंपनी हर वर्ष इन्हीं ब्लॉक्स को जोड़कर शानदार क्रिसमस ट्री भी बनाती है. हर वर्ष मेलबर्न में लीगो कंपनी लगभग 13000 लीगो ब्रिक्स को जोड़कर 32 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाती है और इसे 35 हजार एलइडी लाइटों से सजाया जाता है.

फ्लोटिंग क्रिसमस ट्री
बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट 12

ब्राजील के रियो-डी-जेनिरो में मौजूद है रोड्रिगो डी फ्रीटस लैगून. इस झील में तैरता रहता है फ्लोटिंग क्रिसमस ट्री. यह 280 फुट ऊंचा है. इसका नाम दुनिया के सबसे ऊंचे फ्लोटिंग ट्री के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. क्रिसमस के अवसर पर यहां इतनी शानदार लाइटिंग की जाती है कि इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

सिंगिंग क्रिसमस ट्री
बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट 13

अमेरिका में सिंगिंग क्रिसमस ट्री लंबे समय से तैयार किया जाता रहा है. यह 67 फुट लंबा क्रिसमस ट्री है. इसे मिशिगन के मस्कीगॉन में स्थित फ्रैंथल सेंटर में तैयार किया जाता है. इसकी विशेषता यह है कि 15 तलों पर 275 वास्तविक गायक खड़े होकर ‘डिंग डॉन्ग मेरीली ऑन हाइ’, ‘आइ हर्ड बेल्स ऑन क्रिसमस डे’ जैसे मधुर गीत गाते हैं. इतना ही नहीं इसे 25 हजार रंग-बिरंगे मिनी बल्बों से भी सजाया जाता है. इस जीवंत क्रिसमस ट्री को देखना वाकई एक अनूठा अनुभव साबित हो सकता है.

अन्य रोचक बातें
बड़े दिलचस्प हैं अजब-अनूठे क्रिसमस ट्री, कहीं टिश्यू पेपर तो कहीं पुराने कपड़ों से होती है सजावट 14

अक्सर कई लोग इसे क्रिसमस न लिखकर ‘एक्समस’ भी लिखते हैं. दरअसल एक्समस लिखना ग्रीक संस्कृति के अनुरूप है. ग्रीक भाषा में काइ को एक्स लिखकर ही बताया जाता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि एक्समस लिखना भी क्रिसमस लिखने का ही एक तरीका है.

अलग-अलग देशों में अलग-अलग भाषाओं में सैंटा क्लॉज का नाम अलग तरीकों से बोला जाता है, जैसे- नीदरलैंड्स में इन्हें सिंतरे क्लास, इंग्लैंड में फादर क्रिसमस, अमेरिका में सैंटा क्लॉज, फ्रांस में पैरेनोए, ब्राजील और पेरू में पापा नोएल, जर्मनी में क्रिस्ताइनैल और इटली में बाब्बो नाताल या बेलफानो के नाम से पुकारा जाता है.

क्रिसमस के गीत के रूप में ‘जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे…’ सबसे ज्यादा प्रचलित है, लेकिन ऐतिहासिक तथ्य बताते हैं कि इस गीत का क्रिसमस के त्योहार से कोई संबंध नहीं है. यह दरअसल शीत ऋतु का गीत है.

Also Read: Merry Christmas 2023 Wishes : क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,यहां से अपनों को भेजें क्रिसमस विशेज
Exit mobile version