Trending Mehndi Designs: अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास, इन यूनिक मेहंदी डिजाइंस के साथ
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, और जब बात शादियों की हो तो मेहंदी का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, तो ये हैं इस वेडिंग सीजन के लिए कुछ यूनिक मेहंदी डिजाइंस.
महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है, और जब बात शादियों की हो तो मेहंदी लगाना तो बिल्कुल आवश्यक हो जाता है. चाहे दुल्हन हो या दुल्हन की सहेलियां, या उनके परिवार वाले, सभी चाहते हैं कि शादियों में उनके हाथों पर सुंदर सी मेहंदी डिजाइन लगी हुई हो, क्योंकि ये सभी के खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. ऐसे में ये हैं मेहंदी आर्टिस्ट शिवानी के कुछ यूनिक मेहंदी डिजाइंस जिन्हें आप आसानी से लगवा सकती हैं.
भरे हाथों वाली मेहंदी
अगर इस वेडिंग सीजन आप भी होने वाली दुल्हनों के लिस्ट में शामिल हैं, तो ये भरे हाथों वाली मेहंदी डिजाइन आप के लिए बेस्ट है, आप इस डिजाइन में अपने होने वाले पार्टनर का नाम छुपाकर इसे और भी खास बना सकते हैं.
फ्लोरल डिजाइन वाली मेहंदी
अगर आप ब्राइड्समेड यानी दुल्हन की सहेली हैं और आप ज्यादा भरी हुई मेहंदी न लगाकर कोई सिंपल सी डिजाइन वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ये फ्लोरल डिजाइन आप के लिए बेस्ट है, ये लगाने में भी आसान है और दिखने में भी बेहद खूबसूरत है. ये आसानी से 5 से 10 मिनट में लगाई जा सकती है.
Best Mehndi Designs:अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास,दुल्हन और उसकी सहेलियों के लिए देखें खूबसूरत मेंहदी डिजाइन: Trending Mehndi Designs: अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास, इन यूनिक मेहंदी डिजाइंस के साथदुल्हन के कार्टून वाली मेहंदी
अगर आप ब्राइड की खास दोस्त हैं और अपनी मेहंदी खास तौर पर उन्हें डेडिकेट करना चाहती हैं तो आप अपनी मेहंदी में ब्राइड यानी दुल्हन का एक कार्टून डिजाइन बनवा सकती हैं, ये आप को एक बेहद ही यूनिक लुक देगा. साथ ही आप अपनी मेहंदी डिजाइन में एक स्पेशल संदेश भी लिखवा सकती हैं.
Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें: Trending Mehndi Designs: अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास, इन यूनिक मेहंदी डिजाइंस के साथ