19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unique Name For Boys and Girls: विराट अनुष्का की तरह आप भी अपने बच्चे को देना चाहते हैं ‘Akay’ जैसा यूनिक नाम?

Unique name for boys & girls: वमहेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बेटी का नाम जीवा रखा, रणवीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ रखा.

Unique name for boys and girls Akay: विराट कोहली- अनुष्का की तरह आप भी अपने बच्चे को देना चाहते हैं ‘अकाय’ जैसा यूनिक नाम?: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की और बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा है. विराट और अनुष्का ने अपनी संतान का नाम वामिका रखा है. आजकल सेलिब्रेटी अपने बच्चों का नाम बहुत ही यूनिक रख रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बेटी का नाम जीवा रखा, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ रखा. अगर आप भी इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह अपने बच्चे को कुछ अलग नाम देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे ही यूनिक नाम और उनके अर्थ, तो आइए देखते हैं.

Virat Kohli And Anushka Sharma
Unique name for boys and girls: विराट अनुष्का की तरह आप भी अपने बच्चे को देना चाहते हैं ‘akay’ जैसा यूनिक नाम? 3

लड़कों के नाम अर्थ सहित

  • अधर्व – भगवान गणेश
  • आरुष – सूरज की पहली किरण
  • दर्श – नजर
  • ईशव – स्पेशल
  • गहन – गहराई
  • कवन – जल
  • कैरव – सफेद गुलाब
  • काशिक – प्रतिभाशाली
  • मदेश – भगवान शिव का नाम
  • मीर – प्रशंसा के लायक
  • नवल – आश्चर्य
  • प्रबीर – नायक
  • अरुनव: सूर्य की किरणें
  • तारुष – विजेता
  • उमय – देवी पार्वती के पुत्र
  • उनाल – मजबूत
  • वैदिक – आध्यात्मिक
  • विदित – भगवान इंद्र
  • यक्षित – जो हमेशा के लिए बना हो
  • यशमित – प्रसिद्ध

लड़कियों के नाम अर्थ सहित

Alia
Unique name for boys and girls: विराट अनुष्का की तरह आप भी अपने बच्चे को देना चाहते हैं ‘akay’ जैसा यूनिक नाम? 4
  • अंकिरा – अनुयायी
  • अंजसा- सरल , ईमानदार
  • कनका – कमल की खुशबू
  • चैताली – चैत्र के महीने में जन्मी
  • दक्षता – कुशल
  • दीपाश्री – एक रोशनी
  • एकान्ता – एक को समर्पित
  • फ्रेया – प्यार की देवी
  • गामिनी – शांत
  • गनिका – एक फूल
  • हिरणाक्षी – हिरण जैसी आंखों वाली
  • जैनिशा – खोज
  • लक्षिता – लक्ष्य
  • नाइशा – एक विशेष फूल
  • ओशी – दिव्य
  • राहिनी – मां सरस्वती
  • सायशा – बड़ी इच्छा
  • तिष्या – शुभ
  • उदिपा – रोशनी

Also Read : Mahashivratri 2024: चार शुभ संयोग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, शिव भक्तों की मनोकामनाएं होंगी पूरी

इनपुट : अनु कंडुलना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें