12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unique Names Of Star Kids: बॉलीवुड सितारों के बच्चों के अनोखे नाम और उनके अर्थ

भारत में फिल्मी सितारों का लोगों पर काफी प्रभाव देखने को मिलता है. चाहे बात स्टाइल की हो या उनके बच्चों के नाम रखने की, बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों के नाम भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं.

Unique Names Of Star Kids: भारत के लोगों पर फिल्मी सितारों का काफी प्रभाव देखने को मिलता है. लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं. बात स्टाईल की हो या फिर उनसे जुड़े नाम रखने की, बॉलिवुड स्टार अपने बच्चों का नाम काफी हटकर रखते हैं. उनके बच्चों के नाम लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं या बनने वाले हैं और बच्चे का नाम रखने की सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ बॉलिवुड सितारों के बच्चों के नाम, जो आपको अपने बच्चे के नामकरण में मदद करेगा.

शाहरुख खान-गौरी खान

शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं. इनके बड़े बेटे का नाम आर्यन है, जिसका मतलब होता है योद्धा या शूरवीर. जबकि दूसरे बेटे का नाम इन्होंने अबराम रखा है. यह नाम पैगंबर अब्राहम और भगवान राम के नाम को मिलाकर बना है. वहीं इनकी बेटी का नाम सुहाना है, जिसका अर्थ होता है आकर्षक.

अजय देवगन-काजोल

इनकी एक बेटी और एक बेटा है. बेटे का नाम युग है, जिसका अर्थ होता है एक तय संख्या के वर्षों की काल-अवधि, काल, समय व दौर. जबकि बेटी का नाम न्यासा है, जिसका अर्थ है नई शुरुआत.

Also Read:Body Odor: पसीने की बदबू से छुटकारा कैसे पाएं, जानिए होममेड उपाय

Also Read:Skin Care: घर पर ही पाएं फ्रेश और ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये टिप्स

रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा

रानी और आदित्य की एक बेटी है, जिसका नाम आदिरा है. आदिरा दोनों के नाम को जोड़कर बना है आदि और रा. आदिरा का अरबी में अर्थ है मजबूत या शक्तिशाली.

Also Read:Bollywood National Crush: बॉलीवुड के ये एक्टर्स जिनकी एक झलक के लिए लड़कियां तरसती हैं, हीरामंडी के ताजदार भी शामिल

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार और टविंकल खन्ना के बड़े बेटे का नाम आरव हैं. आरव का मतलब शांतिप्रिय है. वहीं इनकी बेटी का नाम नितारा है, जिसका मतलब अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े होना है.

ऋतिक रोशन और सुजैन

ऋतिक रोशन और सुजैन के दो बेटे हैं. एक बेटे का नाम रिधान है, जिसका मतलब बड़े दिल वाला होता है. वहीं दूसरे बेटे का नाम रिहान है, जिसका अर्थ भगवान का फरिश्ता होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें