20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी

Parenting Tips: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है और इससे पहले उनकी एक बेटी भी है.

Parenting Tips: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी बेहद मशहूर है, दोनों 17 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे जिसके बाद उन्होंने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी वामिका को जन्म दिया था, इसके बाद हाल ही में 15 फरवरी को दोनों के जीवन में एक और नन्हा मेहमान आया है जो कि है उनका बेटा अकाय. ये जोड़ी हमेशा से अपने यूनिक पेरेंटिंग स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में जानिए कौन सी हैं ऐसी खूबियां जो इन्हें सबसे अलग बनाती हैं.

मीडिया से रखते हैं अपने बच्चों को दूर

अक्सर देखा जाता है कि मीडिया की नजर खास तौर से सेलेब्रिटिज के बच्चों और उनके लाइफस्टाइल पर होती है, ऐसे में विराट और अनुष्का ने आज तक अपने बच्चों की न तस्वीरें साझा की और न ही कभी उन्हें मीडिया के सामने दिखाया, क्योंकि अक्सर लोग बच्चों के तस्वीरों का गलत इस्तेमाल भी कर लेते हैं, ऐसे में विराट अनुष्का ने बखूबी अपने बच्चों की प्राइवेसी को मेंटेन कर के रखा है.

Mehndiii123433344554
Parenting tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी 7

फैमिली टाइम को दिया महत्व

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बिजी रूटीन के बावजूद हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालने के लिए जाने जाते हैं, अपने दोनों ही बच्चों के डिलीवरी के समय विराट मैच से बाहर रहकर अपनी बीवी का ध्यान रखते थे और अनुष्का भी हमेशा अपने पति के लिए समय निकलती थी, दोनों हमेशा ये कहते नजर आते हैं कि उन दोनों के लिए फैमिली टाइम हर चीज से ज्यादा जरूरी है.

Anant Ambani wedding guestlist : मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्‌स भी शामिल होंगे अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी में: Parenting Tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी
Mehndiii1234333445544
Parenting tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी 8

बुजुर्गों से रखा लगाव

आज के दौर में जहां लोग अपने माता पिता से हटकर अलग रहते हैं, वैसे में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ये सोच है कि उनके बच्चे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के प्यार और आशीर्वाद के साथ बढ़ें और उन्हें उनका भरपूर साथ मिले.

Mehndiii12343334455444
Parenting tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी 9

खुद से करते हैं बच्चों की परवरिश

अक्सर सेलिब्रिटीज के मामलों में ये देखा जाता है कि उनके बच्चों को पालने के लिए नैनी या अन्य नौकर मौजूद होते हैं लेकिन विराट और अनुष्का किसी का भी सहारा लेना पसंद नहीं करते बल्कि खुद ही अपने बच्चों को हर जगह लेकर जाते हैं और उनका ध्यान रखते हैं.

Parenting Tips: बचपन की ये आदतें बनाती हैं आपके बच्चों को कामयाब: Parenting Tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी
Mehndiii123433344554445
Parenting tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी 10

बच्चों को सिखाते हैं धर्म का महत्व

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर अपनी बेटी को अलग अलग मंदिरों में ले जाते दिखाई देते थे, वो दोनों हमेशा से धर्म के प्रति अपना लगाव और जुड़ाव रखते हैं और यही सीख अपने बच्चों को भी देते हैं.

Mehndiii1234333445544454
Parenting tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी 11

वर्क लाइफ और फैमिली को करते हैं बैलेंस

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही अपने अपने फील्ड के महारथी हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों अपने काम के साथ अपने निजी जीवन को भी उतना ही महत्व देते हैं और दोनों ही फर्जों को अच्छी तरह से निभाते हैं.

Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन: Parenting Tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी
Mehndiii12343334455444546
Parenting tips: विराट-अनुष्का की ये खूबियां उन्हें बनाती हैं सबसे अलग, बच्चों की परवरिश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है ये जोड़ी 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें