नीलांजना रे ने रियेलिटी सिगिंग शो सा रे गा मा पा की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया. फिनाले में राजश्री बाग और शरद शर्मा पहले और सेकेंड रनरअप रहे. यहां जानें सिगिंग सेसेंशन नीलांजना रे के बारे में खास बातें
Neelanjana Ray | instagram
नीलांजना 19 साल की हैं और पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की रहने वाली हैं. गायिका अभी 12वीं क्लास में है और वह अगले महीने अपनी बोर्ड एग्जाम देगी.
Neelanjana Ray | instagram
नीलांजना का परिवार चाहता था कि वह बचपन से ही संगीतकार बने जिस वजह से उनकी ट्रेनिंग 4 साल की उम्र में शुरू हो गई थी. उनके दादा तबला वादक थे. वह अपने पिता का सपना पूरा कर रही हैं, जो सिंगर बनना चाहते थे.
Neelanjana Ray | instagram
नीलांजना रे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 की प्रतियोगियों में से एक थीं और उन्हें सीज़न की दूसरी रनरअप घोषित किया गया था.
Neelanjana Ray | instagram
इसी सीज़न में जब नीलांजना ने ये मोह मोह के धागे सॉन्ग गाया था तो शो के जजों में से एक विशाल ददलानी ने मंच पर जाकर उनके पैर छूए थे.
Neelanjana Ray | instagram
उन्होंने वॉयस इंडिया किड्स के दूसरे सीज़न में भी भाग लिया था. उनका पहला मूल गीत 'थैंक यू सो मच' उनके YouTube चैनल पर रिलीज हुआ था. उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स को गीत समर्पित किया था. गाने के बोल और कंपोजिशन भी उन्हीं ने तैयार किए हैं.
Neelanjana Ray | instagram
उन्होंने साल 2021 में सा रे गा मा पा सीजन 30 में हिस्सा लिया था और उन्हें सीजन की विजेता घोषित किया गया. नीलांजना गाने के अलावा पियानो बजाने का भी शौक रखती हैं.
Neelanjana Ray | instagram