Urfi Javed Skincare Tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स

Urfi Javed Skincare Tips: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर स्किन केयर टिप्स शेयर किया है. जिसमें वो अपनी ग्लोइंग त्वचा की राज बता रही हैं. आइए जानते हैं उर्फी स्किन टिप्स.

By Shweta Pandey | February 1, 2024 9:59 AM
undefined
Urfi javed skincare tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स 8

Urfi Javed Skincare Tips: उर्फी जावेद को भला आज के समय में कौन नहीं जानता होगा. सोशल मीडिया संसेशन और फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी इन दिनों अपने स्किन केयर रूटीन के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Urfi javed skincare tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स 9

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने ग्लोइंग स्किन का राज बताती हुईं नजर आई हैं. आइए जानते हैं उर्फी स्किन टिप्स.

Urfi javed skincare tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स 10
उर्फी जावेद स्किन केयर टिप्स
Urfi javed skincare tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स 11

सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद अपनी ग्लोइंग स्किन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने चेहरे पर वोदका और नींबू का इस्तेमाल करती हुई नजर आ रही हैं.

Also Read: Vastu Tips For Money: पानी की तरह बह जा रहा पैसा तो घर में जल्द करें ये वास्तु टिप्स
Urfi javed skincare tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स 12

जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उर्फी एक बाउल में 2 चम्मच वोदका के साथ आधा नींबू मिक्स करती हैं और फिर से कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे पर धीरे-धीरे अप्लाई करती नजर आ रही हैं.

Also Read: स्किन पर लाना है ग्लो या फिर हीमोग्लोबिन लेवल है बढ़ाना तो आज ही शुरू कर दें चुकंदर का जूस पीना
Urfi javed skincare tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स 13

फिर उसे 10 मिनट के लिए लगे रहने देती हैं. इसके बाद अब एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर अप्लाई करती हैं, इसे भी 10 मिनट लगाना है. इसके बाद उर्फी अपने चेहरे को पानी से साफ कर लेनी हैं.

Also Read: Side Effects of Green Peas: जरूरत से ज्यादा हरी मटर खाने के ये हैं 4 नुकसान
Urfi javed skincare tips: उर्फी जावेद जैसा आप भी पाना चाहती हैं ग्लो, तो आजमाएं ये स्किन केयर टिप्स 14

अगर आप भी उर्फी जावेद की तरह ग्लो पाना चाहती हैं तो इसे स्किन केयर टिप्स को करीब एक महीने तक रोजाना लगाते रहें. तभी आपके चेहरे पर निखार आएगा.

Also Read: Home Remedies For Head Lice: अगर आप कई सालों से सिर में पड़े जुएं से हैं परेशान, तुरंत आजमाएं ये घरेलू उपाय

Next Article

Exit mobile version