Utensils Cleaning Tips: जले हुए बर्तनों को साफ करने में काफी मुश्किल होती है. बर्तन को रगड़-रगड़कर चमकाने में काफी मेहनत लगती है औऱ हाथ में दर्द भी हो जाता है. ऐसे में आपको हम कुछ आसान टिप्स बता रहे है, जिससे आप बर्तनों से जिद्दी और गंदे दाग मिनटों में साफ कर सकते है. ये आसान टिप्स आपके जले हुए बर्तनों को पहले की तरह चमकदार बनाने में मदद करेंगे.
विनेगर
विनेगर काफी चीजों में इस्तेमाल होता है. विनेगर जले हुए बर्तनों को चमकाने में काफी हेल्प करता है. एक बर्तन में पानी भर ले और उसमें एक कप विनेगर मिला ले. फिर जले हुए बर्तन को उसमें डालकर रात भर छोड़ दे. सुबह उस जले हुए बर्तन को साबुन से साफ कर लें.
नमक
नमक का खाने में उपयोग किया जाता है. एक चुटकी नमक खाने का स्वाद बढ़ा सकता है या घटा सकती है. ये जले हुए बर्तनों को साफ करने में काफी मददगार है. स्क्रब पैड पर नमक लगा ले और बर्तन धोने वाले साबुन पर उसे डाल कर, जले हुए बर्तन पर रगड़े.
Also Read: बेइज्जती भरे कॉम्प्लिमेंट्स का ऐसे दे शानदार तरीके से जवाब, जान लीजिए ये जरूरी टिप्स
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल जले हुए बर्तन को चमकाने के लिए किया जाता है. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना ले और उसमे जले हुए बर्तन को 15 से 20 मिनट डुबोकर रख दे. फिर आप बर्तन को किसी साबुन या पानी से धो ले.
प्याज
जले हुए बर्तन को चमकाने के लिए प्याज का उपयोग भी किया जा सकता है. सबसे पहले जले हुए बर्तन में बेकिंग सोडा डालकर उसे रगडे. उसके बाद प्याज को आधा काट ले और उस आधे प्याज से उसे रगड़े. इसके बाद उस बर्तन को गर्म पानी में डालकर करीब 15-20 मिनट तक छोड़ दे. फिर इसे साफ पानी से धो ले.