Uttarakhand: क्रिसमस व नये साल में उत्तराखंड में छुट्टी मनाने से पहले जान लें ये खास बात

Uttarakhand: आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के लिए पुलिस विभाग युवा टूरिस्ट फ्रेंड वालियंटर तैयार कर रही है.

By संवाद न्यूज | December 23, 2021 9:32 AM

अल्मोड़ा (Uttarakhand News) : पर्यटन का सीजन है. क्रिसमस व नववर्ष इसके खास मौके हैं. अल्मोड़ा आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए अब हर जगह पुलिस के टूरिस्ट फ्रेंड वालियंटर मिलेंगे. ये न केवल किसी गाइड की तरह पर्यटकों को हर जानकारी देंगे बल्कि किसी भी जरूरत में उनके मददगार भी बनेंगे. पर्यटकों से मनमाने दाम न लिए जाएं इसलिए पुलिस ने हर सेवा की रेट लिस्ट सभी होटल-ढाबों में चस्पा भी करा दी है.

पुलिस विभाग के मिशन अतिथि के तहत भत्तरौजखाना थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में पांच युवा टूरिस्ट फ्रेंड वालियंटर तैयार किए हैं. पर्यटन सीजन के दौर में जिले में पर्यटकों की आमद भी शुरू हो गई है. जिले में आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के लिए पुलिस विभाग युवा टूरिस्ट फ्रेंड वालियंटर तैयार कर रही है.

इसकी शुरुआत भत्तरौजखान से हुई. थाना प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि इन वालियंटर द्वारा बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र मोहान पर कुल 56 पर्यटकों को क्षेत्र के पर्यटक स्थलों की जानकारी दी गई. पर्यटकों से होटल या ढाबा संचालक भोजन आदि के मनमाने रेट न ले सकें इसके लिए ढाबा संचालकों से वार्ता कर 17 ढाबों पर भोजन आदि की रेट लिस्ट भी चस्पा की गई है. साथ ही उनसे पर्यटकों के साथ नम्रतापूर्ण व्यवहार करने की भी अपील की गई है.

Also Read: Uttarakhand News : क्रिसमस व नये साल का जश्न मनाने उत्तराखंड जा रहे हैं तो पढ़ें ये खास खबर

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे की पहल पर पुलिस विभाग ने मिशन अतिथि शुरू किया है. पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पूरे जिले में टूरिस्ट फ्रेंड वालियंटर तैयार किए जा रहे हैं. सभी पर्यटनों स्थलों के ढाबों आदि पर रेट लिस्ट चस्पा करने की कवायद भी चल रही है. जिले में आने वाले टूरिस्टों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version