वैष्णो देवी यात्रा: इस साल अभी तक आए केवल 88.59 लाख श्रद्धालु, कैसे टूटेगा 2012 का रिकार्ड?

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस तीर्थस्थान पर आने वालों को अपनी ओर खिंचने के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है पर वह पिछले कई सालों के दिसंबर में आने वाले श्रद्धालुओं के रिकार्ड को लेकर चिंतित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2023 12:29 PM
an image

सुरेश एस डुग्गर

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस तीर्थस्थान पर आने वालों को अपनी ओर खिंचने के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है पर वह पिछले कई सालों के दिसंबर में आने वाले श्रद्धालुओं के रिकार्ड को लेकर चिंतित है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की संख्या वर्ष 2012 का रिकार्ड तोड़ पाएगी जब 1.04 करेाड़ यात्री आए थे पर उन्हें वर्ष 2013 के रिकार्ड के टूटने की उम्मीद जरूर है जब 93.23 लाख श्रद्धालु आए थे.

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इस बात का हो रहा अफसोस

यही कारण है कि वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इस बार आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के नए रिकार्ड को न छू पाने का अफसोस रहेगा क्योंकि अभी तक यात्रा में 88.59 लाख श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं जबकि पिछले कई सालों का रिकार्ड दर्शाता है कि दिसम्बर में 6.50 लाख के करीब ही श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शनार्थ आते रहे हैं.

यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह

इस साल मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है. 11 माह में 88.59 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यह आंकड़ा पिछले वर्ष के 11 महीने की तुलना में 2.96 लाख अधिक है. वर्ष 2022 में 11 माह में 85.63 लाख श्रद्धालु दरबार पहुंचे थे. जिस तरह से श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है, उसे देखकर लगता है कि इस वर्ष यात्रा का आंकड़ा 2013 के आंकड़े को पार कर जाएगा. वर्ष 2013 में 93.23 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे.

Also Read: इस बार भी लिजिए मजा जंस्कार नदी पर चद्दर ट्रेकिंग और पैंगांग झील पर मैराथन दौड़ का
कोरोना से मुक्ति के बाद वैष्णो देवी की यात्रा में तेजी

हालांकि कोरोना से मुक्ति के बाद वैष्णो देवी की यात्रा में तेजी आई थी. तभी तो वर्ष 2021 का रिकार्ड कब का टूट चुका है. वर्ष 2021 में 55.88 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी की पिंडियों के दर्शन किए थे. वर्ष 2021 की संख्या भी सुकून देनी वाली थी क्योंकि कोरोना के कारण वर्ष 2020 में तो सिर्फ 17.20 लाख श्रद्धालु ही आ पाए थे. यह संख्या निराश करने वाली थी.

जून महीने में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आए

इस साल की शुरूआत ने श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त कटड़ा के व्यापारियों में भी नया उत्साह भरना आरंभ किया है. इस साल अभी तक जून महीने में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आए थे. करीब 11.29 लाख श्रद्धालुओं ने जून में जो खुशी दी थी वह अभी भी कायम है. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक, इस साल आने वालों की संख्या वर्ष 2012 का रिकार्ड शायद ही तोड़ पाए जब 104.90 लाख श्रद्धालु आए थे, लेकिन यह उम्मीद जरूर बरकरार है कि वर्ष 2013 का रिकार्ड जरूर टूटेगा जब 93.24 लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका था.

Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए भारत के इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान, देखें LIST

वैसे भी अभी सर्दी और शादियों के सीजन के कारण वैष्णो देवी की यात्रा में प्रतिदिन आने वालों का आंकड़ा 10-18 हजार का ही है, जिसके दूसरे पखवाड़े में 50 से 60 हजार तक पहुंचने की उम्मीद इसलिए भी दिख रही है क्योंकि कटड़ा के होटलवालों के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह के लिए 90 परसेंट से अधिक बुकिंगें हो चुकी हैं. यही कारण था कि श्राइन बोर्ड के अधिकारी और व्यापारी संख्या में बढ़ौतरी होने की उम्मीद लगाए बैठे थे और श्राइन बोर्ड सर्दियों में आने वालों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की तैयारियों में जरूर जुटा था.

Also Read: 5 सेकेंड में खोजें इस तस्वीर में है कितने सर्कल, मान जाएंगे तेज दिमाग के साथ है पारखी नजर
वर्तमान में प्रतिदिन इतने श्रद्धालु पहुंच रहे

वर्तमान में 10,000 से 18,000 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं. श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग का कहना है कि जैसे-जैसे यात्रा में बढ़ोतरी हो रही है, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में भी निरंतर विस्तार किया जा रहा है. अंशुल गर्ग उम्मीद जताते हैं कि एक बार फिर वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा एक करोड़ की संख्या को पार करेगा.

Also Read: गायत्री मंत्र को क्यों माना जाता है सबसे शक्तिशाली, इसका जप करने से क्या मिलता है लाभ, जानें यहां

Next Article

Exit mobile version