Valentine Day 2025: 7 फरवरी से शुरु होने जा रहे प्यार के 7 दिन, जानें किस दिन क्या है

Valentine Day 2025: 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक इस प्यार के दिवस को कपल्स मनाते है. ऐसे में जानिए कब कौन सा दिन होता है.

By Neha Kumari | February 1, 2025 12:50 AM

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे जिसका इंतजार हर कपल को पूरे साल रहता है, वह पल आज से बस कुछ दिनों बाद से शुरू होने जा रहा है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक इस प्यार के दिवस को कपल्स मनाते है. इस प्यार के त्योहार की शुरुआत कपल 7 फरवरी यानी रोज डे से करते और सात दिन बाद यानी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर यह दिवस खत्म होता है.

7 फरवरी- रोज डे 

रोज डे यानी गुलाब देने का दिन, इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार के दिवस मतलब वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करता हैं.

8 फरवरी-प्रपोज डे

यह वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है इस दिन प्रेमी अपने प्यार का इजहार अपनी प्रेमिका से कर इस दिन को सेलिब्रेट करता है.

9 फरवरी-चॉकलेट डे

चॉकलेट डे यानी प्यार में मिठास घोलने का दिन. यह दिन लड़कियों के दिल में एक खास सी जगह रखता है इस दिन कपल चॉकलेट दे कर इस प्यार भरे दिन को खास बनाते हैं.

10 फरवरी -टेडी डे

यह दिन वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन पर आता है. कपल खासकर के लड़के इस दिन अपनी प्रेमिका को टेडी बियर तोहफे के रूप में देकर इस पल को यादगार बनाते है.

11 फरवरी – प्रॉमिस डे

वैलेंटाइन वीक का एक और खास दिन इस दिन कपल एक दुसरे को वादा करते है की वह एक दूसरे हमेशा साथ निभाएंगे.

12 फरवरी हग डे 

हग डे यानी गले लगाने का दिन आपने बहुत बार सुना होगा की चाहे कोई कितनी भी तकलीफ या दुख मेंं क्यों न हो अगर कोई अपना उसे गले से लगा ले तो आदमी कुछ देर के लिए ही सही अपनी तकलीफों को भूल जाता है और उस पल में खो जाता है. शायद इसलिए ही इस दिन इस खास वीक में शामिल किया गया है.

13 फरवरी- किस डे 

वैलेंटाइन वीक का एक और महत्वपूर्ण दिन यह कपल को नजदीक लाने का काम करता है इस दिन कपल्स एक दुसरे को किस कर के सेलुब्रेट  करते है.

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे 

वैलेंटाइन डे इस पूरे बीक का सबसे ज्यादा खास दिन .यह इस वीक का आखिरी एवं कपल्स का मनपसंद दिन है लोग इस दिन अपनी प्रेमिका के साथ डेट पर जाते है उन्हें खास फील करवाने के लिए तोहफे देते है. इस दिन ने कपल्स के दिलों में अपनी एक अलग सी जगह बना कर रखी है.

यह भी पढ़े- Basant Panchami 2025 : इन बातों का रखें ध्यान,वरना नाराज हो सकती हैं मां सरस्वती

Next Article

Exit mobile version