11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentines Day पर बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान करना चाहते हैं ? इन रोमांटिक डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करें

Valentine Day Destination: वैलेंटाइन डे पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे रोमांटिक डेस्टिनेशन्स के बारे में जो खास होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी हो सकते हैं. जानें

वैलेंटाइन डे सभी प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. इस दिन कपल एक दूसरे से कई तरीकों से प्यार जताते हैं. कोई खूबसूरत गिफ्ट देता है, तो कोई बाहर घूमने जाता है. इस दिन के बहाने कपल आपस में साथ रहकर समय बिता पाते हैं जो खास बन जाते हैं. ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ अच्छे मोमेंट्स के लिए कहीं रोमांटिक ट्रिप पर जाना चाहते हैं हम यहां आपके लिए बेहतर ऑप्शन दे रहे हैं जो रोमांटिक होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी हो सकते हैं. आगे पढ़ें…

आगरा- यदि आप दिल्ली या उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आगरा शहर आपके लिए एक खूबसूरत वैलेंटाइन डे डेस्टिनेशन हो सकता है. अगर अगर आप प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसके लिए ताजमहल से खूबसूरत लोकेशन और क्या हो सकता है.ताजमहल दुनिया भर में प्यार की निशानी के रूप में माना आर जाना जाता है. यह जगह आपके इस प्यार भरे दिन को और भी खास बना देगा. और दिल्ली से यह शहर काफी नजदीक भी है.

त्रिउन्द- अगर आप हिल स्टेशन पर जाने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश की तरफ घूमने का प्लान कर सकते हैं. यह धर्मशाला से कुछ दूरी पर स्थित है. त्रिउन्द अपने ट्रेक के लिए भी जाना जाता है, जहां आप ट्रैकिंग करने के लिए जा सकते हैं.

औली: यदि आप किसी सर्द जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो उत्तराखंड के चमौली जिले के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित औली हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. यह पहाड़ियों से घरी खूबसूरत रोमांटिक डेस्टिनेशन है. यहां घूमनेऔर एंज्वाय करने के लिए भी बहुत सारी चीजें हैं जिसमें एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे, त्रिशूल पर्वत, नंदा देवी, जोशी मठ, सोलधार और चिनाब झील जैसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं.

खींवसर गांव- यह खूबसूरत गांव नुमा रिसॉर्ट है, इसका नाम वेलकम होटल खींवसर फोर्ट एंड ड्यून्स है. करीब 55 एकड़ में फैला यह इलाका कैमल और जीप सफारी के लिए काफी फेमस है. यह रिसॉर्ट बिल्कुल किसी गांव के जैसा तैयार किया गया है, जिसमें खूबसूरत झोपड़ियां बनाई गई हैं. इस जगह की खास बात यह है कि देखने में तो यह आम झोपड़ी जैसे लगते हैं, मगर अंदर से काफी सुंदर और आलीशान नजर आते हैं. यहां पहुचने के लिए आपको पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में पहुंचना पड़ेगा और फिर आप बस या टैक्सी से आसानी से इस रिजॉर्ट तक पहुंच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें