19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास

लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना और उसे निभाना कपल्स के लिए एक बड़ा चैलेंज है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस साल अपने पार्टनर से दूर रहते हुए कैसे इस दिन को बेहद खास बना सकते हैं. इन तरीकों से आप खुद को बिल्कुल अकेला महसूस नहीं करेंगे.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 10

वैलेंटाइन डे जल्द ही आने वाला है, अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो ये आपको बहुत अच्छे से पता होगा कि वैलेंटाइन डे के दिन अगर पार्टनर पास ना हो तो कैसा महसूस होता है. इस दिन लोग अपने साथी को बहुत याद करते हैं.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 11
बना सकते हैं विशेष

निराश होने की बात नहीं है. आज हम बताएंगे कि आप दूर होकर भी वैलेंटाइन डे कैसे मना सकते हैं और न केवल इसे विशेष बना सकते हैं. अपने साथी के साथ दूर रहते हुए भी उनको करीब महसूस करा सकते हैं.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 12
यादें बनाएं

चाहे आप दुनिया में कहीं भी हों, एक साथ यादें बनाएं, वे किसी भी भौतिक उपहार से अधिक मूल्यवान हैं और एक-दूसरे के करीब महसूस करने का सबसे अच्छा तरीका है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप एक साथ कर सकते हैं.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 13
वर्चुअल डेट्स

आप वैलेंटाइन डे पर एक वर्चुअल डेट का प्लान कर सकते हैं. घर को थोड़ा सजा कर अपने पार्टनर को वीडियो कॉल कर सकते हैं. आप अपने साथी के साथ वर्चुअल कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 14
टेकअवे

क्यों न एक-दूसरे का पसंदीदा भोजन बनाया जाए. आप एक दूसरे की पसंदीदा डिश को ऑर्डर करके इस दिन को और रोमैंटिक बना सकते हैं. यह उनके करीब महसूस करने का एक तरीका है जब आप व्यक्तिगत रूप से वहां नहीं जा सकते हैं.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 15
मूवी डेट्स

वैलेंटाइन डे पर आप अपने साथी के साथ ऑनलाइन एक रोमांटिक मूवी देख सकते हैं. न केवल अपने साथी के साथ समय बिता सकते हैं.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 16
गेम्स खेलें

आप कुछ ऑनलाइन लव गेम्स खेल सकते हैं. एक दूसरे के साथ मिलकर मजे करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है. इससे आप दोनों साथ में काफी समय बिता सकते हैं.

Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 17
गिफ्ट

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए आप वैलेंटाइन डे के दिन उनका पसंदीदा गिफ्ट भी दे सकते हैं. आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं या दोस्त के माध्यम से गिफ्ट भेजकर आप अपने साथी को एक खूबसूरत वैलेंटाइन सरप्राइज दे सकते हैं.

Also Read: Republic Day Outfit: गणतंत्र दिवस पर पहनें ये ट्राईकलर ऑउटफिट-एसेसरीज, ट्रेडिशनल और फैशनेबल लुक का है कॉम्बो
Undefined
लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसे करें वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट, रिश्तें में घुलेगी मिठास 18
भावनात्मक मैसेज

आप इस दिन अपने साथी को एक पर्सनल मैेसेज भेज सकते हैं. आप इसमें अपनी भावनाएं लिखें और आप क्या महसूस कर रहे हैं उसे भी लिखें ताकि एहसास तरोताजा हो सके.

Also Read: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर कॉलेज- ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें