Valentine Week 2023 List and Gift : फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. क्योंकि ये महीना खासतौर से लव और रोमांस के लिए जाना जाता है. इसी महीने में 14 फरवरी को वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है. वैलेंनटान वीक की शुरूआत 7 फरवरी से ही हो जाती है. मतलब पूरे एक हफ्ते तक इसे प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं और सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक की रोज डे से शुरू होती है, लेकिन किस दिन क्या मनाया जाता है इसे लेकर अगर आप भी रहते हैं कनफ्यूज, तो यहां देखें Valentine Week 2023 List and Gift की प्लानिंग.
वैलेंटाइन वीक के पहले दिन (Rose Day) रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने लव वन्स को फूल देकर प्यार, केयर का इजहार करते हैं. इस दिन अलग-अलग कलर के गुलाब अलग-अलग तरह की फीलिंग को बयां करते हैं. जरूरी नहीं की आप रोज डे अपने Boyfriend या Girlfriend के साथ ही मनाएं आप अपने दोस्त और फैमली के साथ ही इस दिन को सैलिब्रेट कर सकते हैं.
रोज डे के अगले दिन को यानी हर साल 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन बिंदास होकर अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं. अगर नए कप्लस हैं तो भी आप इस दिन को स्पेशल बनाएं और फिर से अपने प्यार का इजहार करें.
वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट दिया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे का खास अंदाज में चॉलेट बंच, चॉक्लेट बास्केट करते हैं. इससे रिश्ते में और मीठास घुलती है.
वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को कल्रफूल और क्यूट टेडी बेयर देकर अपना प्यार जताते हैं.
वैलेंटाइन वीक का 5वें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के मनाया जाता है. इस दिन कप्लस जिंदगी भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते हैं. वैसे इस दिन को सिर्फ अपने पार्टनर के साथ ही नहीं बल्कि आप हर उस शख्स के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं जो आपके दिल के करीब है फिर चाहे वो आपकी मां हों, बहन या फिर दोस्त हो.
वैलेंटाइन वीक के 6वां दिन यानी 12 फरवरी को हग डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाकर प्यार और अपनेपन को इजहार करते हैं. इस दिन अपने स्पेशल वन को ऐसी चीज गिफ्ट करें जो उनके साथ हमेशा रहे.
वैलेंटाइन वीक का 7वां दिन 13 फरवरी को किस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन किस के साथ लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपनेपन का एहसास कराते हैं.
वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे धूमधाम से मनाते हैं. जिसे लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. कोई लोग घूमने का प्लान बनाता है, तो कोई डिनर डेट का प्लानिंग करते हैं. इस दिन को स्पेशल बनाने और यादगार बनाने के लिए उनके पसंद की चीज अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं.
Also Read: Personality Test: बड़े छोटे या मंझले… घर में कौन से नंबर के बच्चे हैं आप, जानें अपनी पर्सनालिटी
Also Read: Blood Type Personality Test: ब्लड ग्रुप से जानें अपना स्वभाव और पर्सनालिटी