Rose Day Gift Ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ

रोज डे पर सिर्फ गुलाब नहीं बल्कि गुलाब से बनी अन्य यूनिक चीजों को अपने पार्टनर को गिफ्ट कर के सरप्राईज करें, ये हैं आप के लिए कुछ बिल्कुल हटके आइडियाज.

By Saurabh Poddar | February 6, 2024 5:53 PM
undefined
Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 10

फरवरी को दुनिया भर में प्यार का महीना माना जाता है. इसे ऐसा समय माना जाता है जब प्रेमी एक दूसरे से मिलते हैं, और एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हैं. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और इसे रोज डे के नाम से जाना जाता है. ऐसे में अपने रोज डे पर अपने साथी को सिर्फ गुलाब देने से हटकर कुछ खास तरह से रोज डे को सेलिब्रेट करें, ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक गिफ्ट आइडियाज.

Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 11

गुलाब के गुलदस्ते के साथ अपने हाथों से लिखी हुई एक चिट्ठी लिखें

रोज डे पर यूं तो हर कोई एक दूसरे को गुलाब या गुलाब के बनें गुलदस्ते देते हैं. ऐसे में आप इसे थोड़ा और स्पेशल बना सकते हैं उस गुलदस्ते में अपने हाथों से लिखी हुई एक चिट्ठी डाल कर, या आप हर गुलाब के साथ एक दो लाइन के प्यारे मैसेज अपने पार्टनर के लिए लिख सकते हैं.

Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 12

गुलाब की पंखुड़ियों से बनी ज्वैलरी गिफ्ट करें

अपनी पार्टनर को गुलाब की पंखुड़ियों से बनी कोई ब्रेसलेट, इयररिंग या पेंडेंट गिफ्ट करें, ये बेहद यूनिक भी होगा और साथ ही ये गिफ्ट आप की पार्टनर के साथ हमेशा रहेगा.

Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 13

गुलाब से बनी डिशेज बनाएं

रोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ गुलाब से बनी डिशेज बनाकर साथ में खा सकते हैं, चाहे वो कोई स्वीट डिश हो या कोई स्पेशल गुलाब के फ्लेवर वाली ड्रिंक.

Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 14

गुलाब के डेकोरेशन के साथ कैंडल लाइट डिनर करें

रोज डे पर आप अपने डाइनिंग टेबल को गुलाब की पत्तियों से सजाकर वहां एक कैंडल लाइट डिनर का आयोजन कर सकते हैं. गुलाब की सुगंध और उसकी खूबसूरती आप के डिनर डेट पर चार चांद लगा देगी और साथ ही आप के रोज डे को बेहद यादगार बना देगी.

Also Read: Rose Day 2024: किस रंग के गुलाब का क्या होता है मतलब? यहां जानें
Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 15

गुलाब वाली स्पा डेट पर जाएं

आप इस खास दिन पर अपने पार्टनर के साथ एक स्पा डेट पर जा सकते हैं जहां आप को कुछ पल सुकून और आराम के मिलेंगे. इस डेट पर आप रोज के महक वाले ऑयल, या लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 16

पुराने गुलाब को प्रिजर्व कर के अपने पार्टनर को गिफ्ट करें

आपका कोई पुराना खास रोज जिसे आप ने सालों से संभाल कर रखा है लेकिन वो मुरझा चुका है उसे आप प्रिजर्व करवा कर उसका कोई गिफ्ट आइटम या फोटो फ्रेम बनवा कर उसमें अपने और अपने पार्टनर की फोटो डालकर गिफ्ट कर सकते हैं.

Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 17

गुलाब के साथ एक ग्रीटिंग कार्ड दें

ग्रीटिंग कार्ड देने की प्रथा सालों से चली आई है और आज भी लोग इसे बेहद पसंद करते हैं क्योंकि इसमें आप अपने पार्टनर के प्रति प्यार को शब्दों में बयां करते हैं, तो इस रोज डे अपने पार्टनर को ग्रीटिंग कार्ड और एक गुलाब गिफ्ट करें जिसमें आप उन्हें ये बताएं कि वो आप के लिए कितने जरूरी हैं.

Rose day gift ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ 18

डिजिटल आर्ट वाले रोज बनाएं

अगर आप एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और रोज डे पर मिल नहीं सकते , तो आप ऑनलाइन साइट पर उनके साथ डिजिटल गुलाब बना सकते हैं और साथ ही इसमें कुछ प्यारा सा संदेश अपने पार्टनर के लिए लिख सकते हैं.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

Also Read: Happy Rose Day 2024 Wishes LIVE: प्यार के समंदर में … रोज डे पर शेयर करें ये खास संदेश

Next Article

Exit mobile version