Valentine Week 2025 : फरवरी महीने को प्यार का महीना कहा जाता है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ब्लकि इस महीने को कुछ ऐसे ही सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन न केवल प्रेमियों के लिए खास है बल्कि यह दुनिया भर में प्यार के प्रतीक के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने 14 फरवरी को अपने प्रेमी को पहला पत्र लिखा था जो इस दिन को उनके नाम से जोड़ता है. कई लोग इसी दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट्स देकर प्रेम का जश्न मनाते हैं.आइए जानते हैं 2025 के वैलेंटाइन वीक के हर दिन को.
7 फरवरी रोज डे
रोज डे वैलेंटाइन वीक की शुरुआत का दिन होता है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपने प्रेम, आदर और भावनाओं का इजहार करते हैं. लाल गुलाब विशेष रूप से गहरे प्रेम का प्रतीक होता है जबकि पीले और सफेद गुलाब दोस्ती के प्यार को दर्शातें है.
8 फरवरी प्रपोज डे
प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है और यह खास दिन उन सभी लोगों के लिए होता है जो अपने दिल की बात अपने प्रियजन से कहना चाहते हैं. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने साथी को प्रपोज करते हैं.
9 फरवरी चॉकलेट डे
चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है जब प्रेमी-जोड़े अपने प्यार का इजहार चॉकलेट्स से करते हैं. चॉकलेट को मिठास और खुशी का प्रतीक माना जाता है.
10 फरवरी टेडी डे
टेडी डे वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है जब लोग अपने प्रियजन को टेडी बीयर जैसे प्यारे और सॉफ्ट गिफ्ट्स देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
11 फरवरी प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन होता है जब प्रेमी-जोड़े एक दूसरे से वचन लेते हैं. यह दिन अपने साथी से सच्चे प्यार और भरोसे का वादा करने का होता है.
12 फरवरी हग डे
हग डे वैलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है जब लोग एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार और स्नेह का इजहार करते हैं.यह दिन न केवल रोमांटिक रिश्तों, बल्कि दोस्तों और परिवार के बीच भी गर्मजोशी और समर्थन की भावना को बढ़ावा देता है.
13 फरवरी किस डे
किस डे वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन होता है. यह दिन अपने प्यार का इजहार करने और संबंधों में नजदीकी और गर्माहट लाने का खास अवसर होता है.
Also Read : Kiss Day Valentine Status : होंठों से छू लो… वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिन उनके नाम करें ये स्टेटस
14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे
वैलेंटाइन डे वैलेंटाइन वीक का सबसे खास और रोमांटिक दिन होता है जब प्रेमी-जोड़े अपने प्यार का खुलकर इजहार करते हैं. यह दिन प्रेम और रोमांस का प्रतीक बन चुका है और लोग इस दिन एक-दूसरे को गिफ्ट्स, फूल, कार्ड्स और खास तोहफे देकर अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं.
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी