Valentine Week 2025: वैलेंटाइन डे को बनाएं खास, पार्टनर के साथ जाएं इन रोमांटिक डेस्टिनेशन्स पर
Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक हर किसी के लिए खास होता है. लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. अगर आप अपने वैलेंटाइन डे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छे जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक चल रहा है जिसका कपल्स को बेसब्री से इंतजार होता है. ऐसे में आप अपने लव वन को स्पेशल जगहों पर ले जा सकतें हैं, क्योंकि स्पेशल जगहों पर दिल की बात कहने का मजा ही कुछ और होता है और यहां बिताए गए पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. यहां पर आप एक दूसरे के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड कर सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को खास बनाना चाहते हैं तो कुछ खास जगहों पर जा सकते हैं. इन जगहों पर बिताए गए खूबसूरत लम्हें आपके रिश्तों को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे. सिर्फ गिफ्ट्स और बुके देने से काम नहीं चलेगा आपको एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए खास जगहों पर जाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं खूबसूरत जगहों के बारे में.
जीरो वैली
जीरो वैली बेहद ही खूबसूरत जगह है. यह अरुणाचल प्रदेश का एक टूरिस्ट प्लेस है. जो लोग शांत और सुकून भरे जगह पर जाना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा डेस्टिनेशन पॉइंट है. यहां आप शांत वातावरण के साथ अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत संस्कृति को देख सकते हैं. जीरो वैली में हरे बांस के घने जंगल, हरे-हरे धान की खेती और कोहरे वाले बादल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. अगर आप अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाना चाहते हैं तो यह अच्छा जगह हो सकता है.
ट्रेवल से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Travel Tips: ठंड में भी गर्मी का देगा मजा, भारत के इन इलाकों की करें सैर
गोकर्ण
अगर आप बीच वाली जगहों पर जाना चाहते हैं, तो गोकर्ण एक अच्छा जगह है. यह कर्नाटक का एक शांत तटीय प्लेस है. यहां आपको अध्यात्मिक माहौल को अनुभव करने को मिल सकता है. यहां पर काफी मंदिर हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूम सकते हैं. यहां की समुद्रीय तटों का आनंद लेने के लिए नाव की सवारी कर सकते हैं साथ ही ओम और कुडले बिच पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वॉक का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचरस ट्रिप और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: New Year Celebration: नए साल का जश्न मनाने गोवा छोड़ लोग क्यों आ रहे वाराणसी? जानें क्या है कारण
तीर्थन वैली
हिमाचल प्रदेश के वादियों में स्थित तीर्थन वैली अपनी रहस्यमयी कथाओं के लिए प्रचलित है. वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए आप यहां जा सकते हैं. यहां आप हरे-भरे जंगल, बर्फ वाले पहाड़, तीर्थन नदी और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का लुफ्त ले सकते हैं. आप अगर प्रकृति का मजा लेना चाहते हैं, तो नदी के किनारे स्थित कॉटेज और होमस्टे में ठहर सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ यहां खूबसूरत प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल का जश्न मनाए हिमाचल-उत्तराखंड की इन वादियों पर
खजियार
खाजियार भी हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत जगह है. यह जगह बेहद शांत और सुकून भरा है इसलिए इसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. इस जगह के बारे में ज्यादा लोगो को पता नहीं है, इसलिए यहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. खजियार में ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. यहां के खूबसूरत घास के मैदानों में आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वॉक कर सकते हैं.