Loading election data...

Valentine Week Begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे

Valentine Week 2024: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज यानी कि 7 फरवरी से हो चुकी है. इस वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है. कपल्स के लिए यह रोमांटिक वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है जिस दौरान कई तरह के डेज सेलिब्रेट किये जाते हैं.

By Saurabh Poddar | February 7, 2024 11:50 AM
undefined
Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 10

Valentine Week 2024: प्रेमी जोड़ों के लिए आज 7 फरवरी से हो चुकी है. आज का दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. बता दें यह रोमांटिक वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलती है जिस दौरान कई तरह के डेज सेलिब्रेट किये जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके साथ वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं ताकि आपको किसी भी तरह की कोई कन्फ्यूजन न रह जाए. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 11

7 फरवरी- रोज डे

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ हो चुकी है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें लाल गुलाब को प्यार की निशानी भी माना जाता है.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 12

8 फरवरी- प्रोपोज़ डे

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी कि 8 फरवरी को कपल्स प्रोपोज़ डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन का इंतजार सभी प्रेमी जोड़ों को काफी बेसब्री से रहता है. जो भी अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उनके लिए यह दिन काफी खास साबित हो सकता है.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 13

9 फरवरी- चॉकलेट डे

वैलेंटाइन वीक का जो तीसरा दिन होता है उसे चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने प्यार को जताते हैं.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 14

10 फरवरी- टेडी डे

आप अपनी प्रेमिका को इस दिन एक टेडी गिफ्ट कर सकते हैं. लड़कियों और महिलाओं को टेडी काफी ज्यादा पसंद आते हैं. आप अगर चाहें तो मार्केट में उपलब्ध हर बजट और साइज के टेडी खरीद सकते हैं. आप अगर चाहें तो अपने किसी खास दोस्त को भी टेडी गिफ्ट कर सकते हैं.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 15

11 फरवरी- प्रॉमिस डे

वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं और उसे मजबूत रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई तरह के प्रॉमिस एक दूसरे को करने होते हैं और उनपर कायम भी रहना पड़ता है.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 16

12 फरवरी- हग डे

अपने पार्टनर को गले लगाना किसे पसंद नहीं होता है. कई रिपोर्ट्स की अगर माने तो पार्टनर को गले लगाने से कई तरह के हेल्थ से जुड़े बेनिफिट्स भी होते हैं. अपने पार्टनर को गले लगाने से आपका शरीर आपको रिलैक्स्ड करने वाला हॉर्मोन प्रोड्यूस करता है.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 17

13 फरवरी- किस डे

वैलेंटाइन वीक के दौरान जो सातवां दिन होता है उसे किस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन आप अपने पार्टनर को किस कर उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

Valentine week begins: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानें कब है कौन सा डे 18

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

इस रोमांटिक वीक का आठवां और आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. कपल्स के लिए यह दिन काफी स्पेशल होता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. आप अगर चाहें तो इस दिन अपने पार्टनर के लिए कई तरह के प्लान्स बना सकते हैं. आप उन्हें राइड पर ले जाने से लेकर डिनर तक पर ले जा सकते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर को कई तरह के सरप्राइज भी दे सकते हैं.

Exit mobile version