9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentines Day Gifts: वैलेंटाइन डे पर ब्वॉयफ्रेंड को उपहार में दें काम की चीजें, यहां है गिफ्ट आइडियाज

Valentines Day Gift Ideas: आपने अबतक यह प्लान नहीं बनाया कि वैलेंटाइन डे पर अपने ब्वॉय फ्रेंड को क्या गिफ्ट करना है, तो हम यहां आपको दे रहे हैं बेहरीन गिफ्ट आइडियाज.

Valentines Day Gift Ideas: फरवरी महीने की शुरुआत से ही प्रेमी जोड़े यह प्लान बनाने लगते हैं कि अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट करें. गिफ्ट लेने देने की शुरुआत वैलेंटाइन वीक के साथ ही शुरू भी हो जाती है. यदि आपने अबतक यह प्लान नहीं बनाया कि वैलेंटाइन डे पर अपने ब्वॉय फ्रेंड को क्या गिफ्ट करना है तो हम यहां आपको दे रहे हैं बेहरीन गिफ्ट आइडिया जो आपके ब्वॉय फ्रेंड, हसबैंड को जरूर पसंद आएगा. इतना ही नहीं ये चीजें काम की भी हैं. जानने के लिए आगे पढ़ें..

पावर बैंक: लड़कों का ज्यादातर समय काम, ऑफिस के कारण घर से बाहर बीतता है. यदि आपके बॉयफ्रेंड की भी यही स्थिति है तो उन्हें पावर बैंक गिफ्ट कर करने की सोच सकती हैं. पावर बैंक आपके ब्वॉय फ्रेंड को पसंद भी आएगा और उसका भरपूर इस्तेमाल भी होगा. अच्छा पावर बैंक आप अपने शहर के स्टोर से या ऑनलाइन आसानी से मंगा सकती हैं.

ट्रैक सूट: अपने ब्वॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन डे पर तोहफा देना चाहती हैं तो ट्रैक सूट गिफ्ट कर सकती हैं. यकीन मानिए लड़कों के लिए ट्रैक सूट काफी उपयोगी होता है. एक्सरसाइज से लेकर ट्रैवल तक में लड़के कंफर्टेवल ड्रेस पहनना पसंद करते हैं ऐसे में ट्रेक सूट देने का ऑप्शन अच्छा साबित हो सकता है. ट्रैक सूट का रंग और स्टाइल आपअपने ब्वॉय फ्रेंड की पसंद और पर्सनालिटी के अनुसार कर सकती हैं.

साइड बैग: यदि आपके ब्वॉय फ्रेंड की आदत चीजों को संभाल कर रखने की नहीं है तो आप अपने बॉयफ्रेंड को साइड बैग गिफ्ट कर सकती हैं. जिसमें वह अपना रूमाल, मास्क, विजिटिंग कार्ड, फोन, चार्जर जैसी जरूरी चीजें आसानी से सहेज कर रख सकें.

व्रिस्ट वाच: ज्यादातर लड़के घड़ी पहनने के शौकीन होते हैं. अगर आपके बॉयफ्रेंड को भी व्रिस्ट वॉच पहनना पसंद हैं तो उन्हे एक अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं. घड‍़ी की डिजाइन आप अपने सोलमेट की पर्सनालिटी और पसंद को ध्यान में रखते हुए खरीदें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके ब्वॉय फ्रेंड के पास पहले से जिस तरह की घड़ी है वैसी न दें. उनके फॉर्मल और कैजुअल अटायर को भी ध्यान रखते हुए घड़ी की शॉपिंग करें. व्रिस्ट वाच भी आप अपने शहर के किसी शो रूम या ऑनलाइन मंगा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें