Loading election data...

Valentines Day पर सबसे आकर्षक दिखना है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के इन टिप्‍स को आजमाएं

Valentines Day: आप भी चाहती हैं कि प्‍यार के इजहार के खूबसूरत दिन वैलेंटाइन डे पर आप सबसे ज्‍यादा आकर्षक और खूबसूरत दिखें तो शहनाज हुसैन के इस आसान टिप्‍स को आजमाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 12:12 PM

वैलेंटाइन डे डेट पर जाना है और आप इस दिन सबसे खूबसूरत लगना चाहती हैं तो अपने स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन में थोड़े से बदलाव करके सबसे आकर्षक लग सकती हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के वैलेंटाइन डे स्पेशल टिप्स जो वैलेंटाइन डे के लिए आपकी खूबसूरती को निखारने में आपकी मदद करेंगे. जानें

ग्लोइंग स्किन के लिए ये फेस मास्क लगाएं

पिक-मी-अप फेस मास्क आपकी त्वचा को क्लिन और ग्‍लोइंग बनाने में मदद कर सकता है. त्वचा को साफ करें. अंडे की सफेदी में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. पैक को धोने के बाद, त्वचा को गुलाब जल में भिगोए हुए कॉटन के पैड से ठंडा करें.

फ्रूट मास्क

वैलेंटाइन डे पर त्‍वचा को शाइनी बनाने के लिए फ्रूट मास्क से अच्छा और नैचुरल शायद ही कुछ हो. यह सभी प्रकार की त्वचा पर सूट करता है. केला, सेब, पपीता और संतरे जैसे फलों के गूदे को निकाल कर मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाएं. इस फ्रूट पैक को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने फिर साफ पानी से धो लें.

ड्राई मिल्क फेस पैक

1/2 चम्मच शहद, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच ड्राई मिल्‍क पाउडर मिला कर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं.20 मिनट बाद पानी से निकाल लें.

आंखों के लिए

चेहरे पर फेस मास्क लगाने के बाद कॉटन के दो पैड गुलाब जल में भिगोकर लें और उन्हें आई पैड की तरह इस्तेमाल करें. गुलाब जल को निचोड़ लें और फिर पलकों पर लगाएं. लेट जाएं और आराम करें. ऐसा करने से आंखों की थकान दूर होगी और ब्राइटनेश लाने मेंं मदद मिलेगी.

यूज्ड टी बैग्स भी आंखों की थकान को दूर करने के काम आते हैं. उन्हें थोड़े से गर्म पानी में भिगो दें, पानी को निचोड़ लें और आंखों पर पैड की तरह लगा लें.

पिंपल्‍स के लिए टिप्‍स

यदि आपके चेहरे पर कोई पिंपल्‍स अचानक दिखाई दे तो इसके ऊपर फाउंडेशन लगाएं. इसके ड्राई होने का इंतजार करें और फिर पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. पिंपल को फिर से फाउंडेशन से टच करें. फिर फाउंडेशन को ‘सेट’ करने के लिए पाउडर लगाएं. मुंहासों के निशान से बचे गड्ढों को छुपाने के लिए, एक ऐसा फाउंडेशन लें जो आपके पूरे चेहरे पर इस्तेमाल होने वाले से एक शेड या दो हल्का हो. एक महीन ब्रश का इस्‍तेमाल करके, गड्ढों में हल्का फाउंडेशन लगाएं. इसके लिए कंसीलर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ मिनट इंतजार करें. फिर, अपने सामान्य फाउंडेशन या कॉम्पैक्ट पाउडर को चेहरे के बाकी हिस्सों पर लगा लें इससे आपके पिंपल्स आसानी से ढक जाएंगे.

बालों के लिए टिप्‍स

ड्राई, बेजान बालों को ठीक करने के लिए सबसे पहले क्रीमी हेयर कंडीशनर में थोड़ा पानी मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में डालें. मिश्रण को बालों पर स्प्रे करें. फिर बालों में कंघा करें, ताकि वह बालों में फैल जाए.

यदि आपके बाल बहुत अधिक स्थिर हैं- या बालों की उड़ने की समस्या है. आप अपने हाथों को पानी से गीला कर लें और अपनी हथेलियों को बालों के ऊपर से स्‍मूथ कर लें. बहुत ज्यादा ब्रश करने से बचें.

ऑयली बालों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियों को फिर से पर्याप्त पानी में उबालें. उबालने के बाद आपके पास लगभग 4 कप चाय-पानी होना चाहिए. लिक्विड को ठंडा करके छान लें. इसमें एक नींबू का रस मिलाएं और इसे लास्‍ट में रिंस के रूप में इस्‍तेमाल करें.

Next Article

Exit mobile version