Valentine’s Day Nail Art Designs: वेलेंटाइन डे पर ट्राय करें ये 5 खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन
Valentine's Day Nail Art Designs: वेलेंटाइन डे पर अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए ट्राय करें ये 5 खूबसूरत नेल आर्ट डिज़ाइन, जो आपके नाखूनों को देंगे परफेक्ट रोमांटिक टच.
Valentine’s Day Nail Art Designs: वेलेंटाइन डे करीब है और इस खास दिन पर हर कोई अपने लुक को परफेक्ट बनाना चाहता है. कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक सबकुछ खास होना चाहिए, लेकिन क्या आपने अपने नेल्स के बारे में सोचा है?
अगर नहीं, तो इस बार वेलेंटाइन डे के लिए अपने नेल्स को स्टाइलिश और रोमांटिक टच दें. यहां हम आपको 5 खूबसूरत और ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप इस प्यार भरे दिन पर ट्राय कर सकती हैं.
1. रेड एंड गोल्ड हार्ट नेल आर्ट
अगर आप क्लासिक वेलेंटाइन लुक चाहती हैं, तो रेड और गोल्ड का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा. अपने नेल्स पर रेड बेस लगाकर उस पर गोल्डन हार्ट्स या ग्लिटर से डेकोरेट करें. यह डिज़ाइन आपको एक शाइनी और एलीगेंट लुक देगा, जो किसी भी आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगा.
2. पिंक ओम्ब्रे लव नेल्स
पिंक ओम्ब्रे नेल आर्ट एक बेहद ट्रेंडी और रोमांटिक डिज़ाइन है. इसमें हल्के पिंक से लेकर डार्क पिंक तक का शेड ग्रेडिएंट में लगाया जाता है. इसे और खूबसूरत बनाने के लिए आप छोटे-छोटे व्हाइट हार्ट्स या ‘LOVE’ लिख सकते हैं. यह लुक सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश लगेगा.
3. फ्रेंच टिप्स विद हार्ट डिज़ाइन
अगर आप क्लासी और मिनिमलिस्ट लुक चाहती हैं, तो फ्रेंच टिप्स बेस्ट ऑप्शन है. इस डिज़ाइन में व्हाइट फ्रेंच टिप्स के साथ किसी एक नेल पर रेड या पिंक हार्ट बनाया जाता है. आप चाहें तो ग्लिटर टच देकर इसे और खूबसूरत बना सकती हैं.
4. ग्लिटर रेड वेलेंटाइन नेल्स
अगर आपको ग्लैमरस लुक पसंद है, तो रेड ग्लिटर नेल्स ट्राय करें. इसमें रेड नेल पॉलिश के ऊपर ग्लिटर टॉप कोट लगाया जाता है, जिससे नाखून चमकदार लगते हैं. इसे और खास बनाने के लिए आप रिंग फिंगर पर हार्ट स्टिकर या स्टोन भी लगा सकती हैं.
5. क्यूट कैंडी हार्ट नेल आर्ट
कैंडी हार्ट डिज़ाइन वेलेंटाइन डे के लिए एक सुपर क्यूट ऑप्शन है. इस डिज़ाइन में हल्के पेस्टल रंगों का उपयोग किया जाता है, जैसे बेबी पिंक, पर्पल, ब्लू और येलो. हर नेल पर छोटे-छोटे हार्ट्स बनाए जाते हैं, जिन पर ‘Be Mine’, ‘Love You’ जैसे टेक्स्ट लिखे जा सकते हैं.
वेलेंटाइन डे पर अपने नेल्स को स्टाइलिश लुक देना एक बेहतरीन आइडिया है. ये 5 नेल आर्ट डिज़ाइन आपके लुक को और भी खास बना देंगे. आप चाहें तो इन्हें खुद घर पर ट्राय कर सकती हैं या प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट की मदद ले सकती हैं. तो इस वेलेंटाइन अपने हाथों की खूबसूरती को भी खास बनाएं और अपने लुक को कंप्लीट करें!
Also Read: Nail Art Designs For Office Look: ऑफिस लुक के लिए आसान और खूबसूरत नेल आर्ट
Also Read:
Also Read: Latest Winter Nail Art Designs: सर्दियों के लिए ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन, अपनाएं ये लेटेस्ट स्टाइल
Also Read: Hair care with Amla: अब आंवले का पानी करेगा आपके सफेद बालों की समस्या को दूर