Valentine’s Day Romantic Shayari: फिर से तेरे इश्क में होना है सराबोर.. कुछ ऐसे करें अपने प्यार का इजहार

Valentine's Day Romantic Shayari : वैलेंटाइन डे को खास बनाएं इन रोमांटिक शायरी के साथ जो आपके दिल की गहरी भावनाओं और प्यार को बयां करती हैं.

By Shinki Singh | February 13, 2025 3:34 PM

Valentine’s Day Romantic Shayari : वैलेंटाइन डे हर प्यार करने वाले जाेड़े के लिये बेहद खास दिन होता है और यह और खास तब होता है जब हम अपने प्यार का इजहार कुछ अलग तरीकें से करें. वैलेंटाइन डे पर इस बार आप अपने प्यार का इजहार रोमेंटिक शायरी के जरिये करें. शायरी एक ऐसी भाषा है जो सीधे दिल में उतर जाती है.ये शब्द न सिर्फ आपके प्यार को बयान करेंगे बल्कि आपके रिश्ते में रोमांस और गहराई भी बढ़ाएंगे. तो फिर एक बार इन शायरी के जरिये आप भी करें अपने प्यार का इजहार.

फिर से तेरे इश्क़ में होना है सराबोर,

तेरी हर एक ख्वाहिश को पूरा करना है

और तुझे अपना बनाना है अब

हैप्पी वैलेंटाइन डे

मेरे बस में नहीं अब हाल ए दिल बयां करना

बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है

हैप्पी वैलेंटाइन डे लव

तुझे छूने की ख्वाहिश है दिल में बसी,

तेरी जुल्फों में खो जाने का दिल करता है,

वैलेंटाइन के दिन तुझे सिर्फ

अपनी बाहों में समेटने का मन करता है

हैप्पी वैलेंटाइन डे

तेरी धड़कन में खो जाने का इरादा है,

तेरे होंठों पे अपने होंठ लगाने का ख्वाब है

इस वैलेंटाइन पर सिर्फ तुझसे प्यार करने का जज्बा है.

हैप्पी वैलेंटाइन डे

Also Read :Valentine’s Week Unique Gift Ideas : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ऐसा तोहफा, देखते ही खिल जाएगा चेहरा

तेरे प्यार में खो जाने का एक अलग ही मजा है,

तेरी मोहब्बत से खुद को सजाने का अब फिजा है.

हैप्पी वैलेंटाइन डे

चाहत तेरी ऐसी है, जैसे जलते दीये में बर्फ

इस वैलेंटाइन पर तुझे हर पल अपनी बाहों में लाऊं

और हर डर को भूल जाऊं

हैप्पी वैलेंटाइन डे

तेरी आंखों में जो नशा है,

वो सिर्फ मैं समझ सकता हूं,

तेरे होंठों पे जो प्यार हैं

वो सिर्फ मैं ही महसूस कर सकता हूं.

हैप्पी वैलेंटाइन डे

तेरे करीब होने का अहसास कुछ खास है

तेरे बिना कुछ भी अधूरा सा महसूस होता है

इस वैलेंटाइन पर सिर्फ तुझे चाहने का दिल करता है.

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025

मेरी बस एक तमन्न थी जो हसरत बन गई

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई.

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025

तेरे स्पर्श में वो जादू है

जो सिर्फ हम दोनों के बीच है,

तेरे बिना तो ये दुनिया भी जैसे सुनसान सी लगती है.

हैप्पी वैलेंटाइन डे

तेरे करीब आने की ख्वाहिश है इस दिल में,

तेरी बाहों में खो जाने का जी चाहता है,

इस वैलेंटाइन को मैं तुझसे प्यार करने के

हर ख्वाब को हकीकत में बदल दूं.

हैप्पी वैलेंटाइन डे

आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है,

दिल में बसाई आपकी सूरत है,

दूर न जाना कभी हमसे भूलकर भी,

हमें हर कम आपकी जरूरत है.

Happy Valentine Day

Also Read : Valentine Week 2025 : आ गया प्यार के इजहार का महीना, खुल कर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन वीक

तेरी सांसों में खो जाने का मन करता है,

तेरे होठों से अपना नाम सुनने का जी चाहता है

इस वैलेंटाइन डे पर सिर्फ तेरे प्यार में

डूब जाने का दिल करता है.

Happy Valentine Day

तेरे साथ बिताए हर पल में बस प्यार ही प्यार है,

तेरी आंखों में बसा वो जादू,

बस उसी में तुझे खोने का ख्वाब है.

Happy Valentine Day

तेरे शरीर की खुशबू में खो जाना चाहता हूं,

तेरी बाहों में खुद को समा जाना चाहता हूं,

बस इस वैलेंटाइन पर तुझे खुदा की तरह चाहना चाहता हूं.

Happy Valentine Day

तेरे स्पर्श में वो खुमार है,

जो सर्द रातों को भी गर्म कर दे,

तेरी धड़कनों में वो मस्ती है,

जो दिल को दीवाना बना दे.

Happy Valentine Day

Next Article

Exit mobile version