Vastu Dosh: आपके बच्चे बार-बार पड़ते हैं बीमार, कहीं आपके घर में वास्तु दोष तो नहीं

Vastu Dosh: अगर बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो इसके लिए घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकता है, तो चलिए आज इस लेख में आपको कुछ ऐसे वास्तु दोषों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं-

By Bimla Kumari | June 23, 2024 4:22 PM
an image

Vastu Dosh: बच्चे किसी भी माता-पिता की जान होते हैं. अगर उन्हें हल्का सा भी बुखार आ जाए तो माता-पिता परेशान हो जाते है. आमतौर पर देखा जाता है कि जब बच्चा बीमार पड़ता है तो माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं और बार-बार दवाइयां दिलवाते हैं. ऐसे में बच्चा ठीक तो हो जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद वह फिर से बीमार पड़ने लगता है. अगर बच्चे के साथ बार-बार ऐसा होता है तो माता-पिता समझ नहीं पाते कि ऐसा क्यों हो रहा है.

वास्तु दोष को समझें


यह सच है कि खाने-पीने समेत कई चीजें बच्चे को बीमार बनाती हैं. लेकिन इसके अलावा कई बार घर का वास्तु दोष भी बच्चे की सेहत पर बुरा असर डालता है. जी हां, अगर बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो इसके लिए घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकता है, तो चलिए आज इस लेख में आपको कुछ ऐसे वास्तु दोषों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं-

उत्तर-पूर्व दिशा में शौचालय


अगर आपके घर में उत्तर-पूर्व दिशा में शौचालय है, तो इसे वास्तु शास्त्र के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है. इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. खासकर, ऐसे घर में बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं. अगर आपके घर में इस दिशा में शौचालय है, तो इसकी नकारात्मकता को दूर करने के लिए तुरंत उपाय करें. आप उस शौचालय में कच्चा नमक या समुद्री नमक रख सकते हैं. अगर आपके पास समुद्री नमक नहीं है, तो उसकी जगह फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

also read: Baby Girl and Boy Name List: परी और गोलू हो गए…

also read: Vastu Tips: जीवन में धन और सुख पाना चाहते हैं तो फॉलो करें 5 नियम, घर आएगी शांति

पश्चिम दिशा में गंदगी नहीं होनी चाहिए


पश्चिम दिशा बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है, इसलिए अगर इस दिशा में किसी भी तरह की गंदगी या टूटा-फूटा और पुराना सामान है, तो इसका बच्चे पर बुरा असर पड़ता है. बच्चे इसी दिशा में सोते हैं और इन पुरानी और बेकार चीजों की वजह से बच्चों का स्वास्थ्य बार-बार खराब हो सकता है. इसके अलावा बच्चों के करियर के लिए पूर्व दिशा महत्वपूर्ण होती है, इसलिए आपको इस दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. ध्यान रखें कि इस दिशा में कोई ऐसी चीज न रखी जाए जिससे बदबू आती हो.

बिस्तर लोहे का नहीं होना चाहिए


अपने बच्चे का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहे, इसके लिए आपको उनके बिस्तर का भी ध्यान रखना चाहिए. बच्चों के लिए कभी भी लोहे के बिस्तर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे वे बार-बार बीमार पड़ते हैं. बच्चों के लिए लकड़ी के बिस्तर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा उनके बेडरूम में कभी भी काले रंग की चादर का इस्तेमाल न करें. काला रंग उनकी ऊर्जा को खत्म कर देता है.

पश्चिम की दीवार पर तस्वीर


अक्सर हम बच्चों की तस्वीरें उनके कमरे में टांग देते हैं या उनकी अलग-अलग तस्वीरों का कोलाज बनाकर कमरे में लगा देते हैं. अगर आप भी ऐसी तस्वीर लगा रहे हैं, तो कोशिश करें कि उसे कमरे की पश्चिमी दीवार पर टांगें. ऐसा करने से बच्चे के कमरे में सकारात्मकता आती है और उसके स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ता है.

Exit mobile version