Vastu Dosh Ke Upay: हर तरह के दोष से मुक्ति दिलाएगा फिटकरी का टुकड़ा, बस करें ये काम
Vastu Dosh Ke Upay: अगर आपके घर या दुकान में वास्तु दोष है तो आपको वहां 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर करने में मदद मिल सकती है. ध्यान रखें कि इस फिटकरी को हर महीने बदलना चाहिए.
Vastu Dosh Ke Upay: वास्तु दोष होने पर घर के सारे काम बिगड़ जाते हैं और कोई भी काम ठीक से नहीं हो पाता. ऐसे में वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में तोड़फोड़ तो नहीं की जा सकती, लेकिन आप छोटे-छोटे उपाय करके बड़े दोष को कम कर सकते हैं. जिससे आपके किसी भी काम में बाधा नहीं आएगा. इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपाय जरूर करना चाहिए, जिससे आपके दोष दूर हो जाएंगे. इस बारे में यहां विस्तार से जानें.
अगर आपके घर या दुकान में वास्तु दोष है तो आपको वहां 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर करने में मदद मिल सकती है. ध्यान रखें कि इस फिटकरी को हर महीने बदलना चाहिए.
अगर आपकी दुकान है तो फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर दुकान के मेन गेट पर टांग दें. इससे आपकी दुकान में बरकत आएगी. यह आपको बुरी नजर से भी बचाएगा.
also read: Karva Chauth Samagri List: करवा चौथ पूजा की थाली में रखें ये जरूरी सामान,…
अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो आपको बाथरूम में फिटकरी से भरा कटोरा रखना चाहिए. ऐसा करने से सारी नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाएगी. हर महीने फिटकरी बदलना न भूलें.
फिटकरी के वास्तु उपाय
- फिटकरी का पानी: एक बाल्टी पानी में रात भर फिटकरी का एक टुकड़ा डालकर रख दें. अगले दिन इस पानी से पूरे घर की पोंछा लगाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा.
- फिटकरी का पाउडर: फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को घर के सभी कोनों और दरवाजों के पास छिड़क दें. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने में मदद करेगा.
- फिटकरी का टुकड़ा: काले कपड़े में फिटकरी का एक टुकड़ा बांधकर उसे घर के मुख्य द्वार के ऊपर लटका दें. यह नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकेगा.
- फिटकरी का दीपक: एक दीपक में थोड़ा सा तेल और फिटकरी का एक टुकड़ा डालकर जलाएं. इस दीपक को पूरे घर में घुमाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करेगा.
- फिटकरी यंत्र: आप चाहें तो बाजार से फिटकरी का यंत्र खरीदकर भी घर में रख सकते हैं. यह यंत्र भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक होगा.