बेडरूम में बेड पर खाना खाएंगे तो हो जाएंगे कंगाल, बीमारियों से बचने के जानें वास्तु उपाय

Vastu Tips : हम सब चाहते हैं कि हमारे जीवन में सबकुछ बढ़िया हो लेकिन कितने भी प्रयास करें कई चीजें विपरित होने लगती हैं. वास्तुशास़्त्र के अनुसार ऐसा वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है. कई उपाय हैं जिन्हें करके आप इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं.

By Meenakshi Rai | January 15, 2024 1:37 PM
undefined
बेडरूम में बेड पर खाना खाएंगे तो हो जाएंगे कंगाल, बीमारियों से बचने के जानें वास्तु उपाय 2
वास्तु दोष के कारण बीमार

कई लोग बार – बार बीमार होते हैं ऐसा नहीं हैं कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होते. फिटनेस की केयर करने वाले लोग भी कई बार हेल्थ प्रॉब्लम्स से परेशान होते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो कई बार वास्तु दोष के कारण भी हम बीमारियां झेलते हैं और इस दोष को दूर करने या उपाय अपनाने से राहत के द्वार खुलते हैं.वास्तु विशेषज्ञ स्वामी विमलेश के अनुसार डायबिटीज की परेशानी बढ़ाने के लिए कई कारण उत्तरदायी हैं .

मधुमेह होने का 100 प्रतिशत चांस

  • यदि घर के दक्षिण-पश्चिम कोण में कुआं हो या पानी की बोरिंग हो या पानी का टैंक हो तो मधुमेह होने का 100 प्रतिशत चांस रहता है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम कोण में बगीचा या छोटे – छोटे पौधे भी शुगर का कारण हैं.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर भवन का दक्षिण- पश्चिम कोना बढ़ा हुआ है, तब भी शुगर होने के संकेत हो सकते हैं.

वास्तु के उपाय

  • यदि दक्षिण पश्चिम भाग घर या भवन की ऊंचाई से नीचे है, मधुमेह की समस्या हो सकती है. इसलिए यह भाग सबसे ऊंचा रखें.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम भाग में सीवर का गड्डा होना शुगर को निमंत्रण देना है.

  • ब्रहम स्थान घर का मध्य भाग होता है वो अगर भारी हो तथा घर के मध्य में अधिक लोहे का प्रयोग हो या ब्रहम भाग से सीढ़ियां ऊपर की ऊपर की ओर जा रही हो तो समझ लेना चाहिए कि यह डायबिटीज को बुला सकती है.

बेडरूम में कभी भी भूल कर खाना न खाए
  • कई बार लोहे का भारी झूला भी इस हिस्से में लोग रख लेते हैं. यह मधुमेह का कारण हो सकता है. यदि आपने दक्षिण-पश्चिम भाग सुधार लिया तो काफी हद तक आप अवसाद रोगों से मुक्त हो जाएंगे.

  • इसके अलावा अगर आपके पास कितना भी काम करने के बाद हाथ में पैसा नहीं टिकता तो सबसे पहले अपने बेडरूम में कभी भी भूल कर खाना न खाए इससे राहु भारी होता है और धन की हानि होती है. साथ ही अपने बेडरूम में नए या पुराने किसी भी प्रकार के चप्पल बिल्कुल ना रखें.

  • अगर आप चाहते हैं कि घर में कलह और नकरात्मकता दूर हो तो हमेशा अपने घर के मुखिया को पूर्ण सम्मान दें.

हर बाधाओं से मुक्ति और संकट हरण

  • हर बाधाओं से मुक्ति और संकट हरण के लिए हर मंगलवार बजरंग बली को प्रसाद चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. हर रविवार सूर्य भगवान को जल दें और बंदरों को मुड़ खिलाएं,

  • अगर आपने बिना सोचे समझे घर में कबाड़ जमा कर रखा है तो इस आदत को बदलिए. जीवन में आ रही परेशानियों से बचने के लिए ईशान कोण में लोहे की सारी वस्तुएं हटा ले.

  • वास्तु टिप्स के अनुसार हल्दी की एक गांठ को पीसकर सुबह खाली पेट पीने से डायबिटीज से मुक्ति मिल सकती है.

  • कमरे की उत्तर पश्चिम दिशा में नीले रंग के फूलों का गुलदस्ता रखने और सफेद मूंगा धारण करने से भी बीमारियों से बचाव हो सकता है

Also Read: Vastu tips: वास्तु के ये नियम आपके जीवन को बनाएंगे खुशहाल, जानें कुछ आदतों को लेकर नियम

Next Article

Exit mobile version