Vastu Shastra: ऑफिस की टेबल पर बिना कुछ सोचें रख लें ये चीजें, खूब होगी तरक्की

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपनी वर्किंग टेबल पर कौन-सी चीजें रखनी चाहिए और किन चीजों से दूरी बनानी चाहिए. इस बारे में आइए जानते हैं बहुत कुछ.

By Bimla Kumari | November 15, 2024 3:51 PM

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में दिशाओं के साथ-साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है कि किस जगह क्या रखना चाहिए और क्या नहीं. अगर हम घर को वास्तु के हिसाब से बनवाते हैं और अंदर की सभी चीजों को वास्तु के हिसाब से रखते हैं तो हमें अच्छे परिणाम मिलते हैं. वास्तु में घर, जमीन, बिल्डिंग से जुड़े छोटे-बड़े नियमों की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही वास्तु के नियम यह भी बताता है कि ऑफिस में हमें अपनी वर्किंग टेबल पर कौन-सी चीजें रखनी चाहिए और किन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. आइए जानते हैं ऑफिस की टेबल पर क्या-क्या रखना चाहिए.

वर्किंग टेबल पर रखें ये चीजें

घड़ी

वास्तु के अनुसार ऑफिस की टेबल पर घड़ी रखना शुभ होता है. इसे आप वर्किंग टेबल पर उत्तर या पूर्व दिशा में रख सकते हैं.

Vastu shastra: ऑफिस की टेबल पर बिना कुछ सोचें रख लें ये चीजें, खूब होगी तरक्की 3

also read: Weight Loss: न जिम न डाइट… महिला ने ऐसे घटाया 20 kg वजन, जानें…

पौधे

ऑफिस की टेबल पर आप मनी प्लांट, बांस का पौधा रख सकते हैं. इन पौधों को लगाने से आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना रहती है. आप इन पौधों को उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं.

भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति

आप ऑफिस की टेबल पर गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति भी रख सकते हैं. यह मूर्ति समृद्धि बढ़ाती है. इससे बौद्धिक क्षमता भी बढ़ेगी. अगर आपको काम में कोई परेशानी आ रही है तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा.

कछुआ

ऑफिस की टेबल पर धातु का कछुआ रखना बहुत शुभ होता है. आपको कछुए को हमेशा ऑफिस की टेबल की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

Vastu shastra: ऑफिस की टेबल पर बिना कुछ सोचें रख लें ये चीजें, खूब होगी तरक्की 4

also read: Kartik Purnima 2024: इस पवित्र दिन पर न करें ऐसे काम, नाराज हो सकती…

ताजे फूलों का गुलदस्ता

ताजे फूल वातावरण को पवित्रता से भर देते हैं और आपकी रचनात्मकता को भी बढ़ाते हैं. अगर संभव हो तो आप अपनी वर्किंग टेबल पर ताजे फूल भी रख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version