Vastu Shastra: घर में टूटे शीशे लगाने से परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर, जानें

Vastu Shastra: वास्तु के अनुसार घर में टूटा या खराब दर्पण नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 1:19 PM

Vastu Shastra: हर घर में शीशा होना बहुत आम बात है. बहुत से लोगों को शीशे का बहुत शौक होता है. यही वजह है कि वे अपने घर को तरह-तरह के खूबसूरत शीशों से सजाते हैं. खासकर महिलाओं के लिए दर्पण बेहतरीन साथी के जैसा है. महिलाएं घंटों आईने के सामने बैठती हैं और उनसे बातें करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस आईने में आप अपनी खूबसूरती देखते हैं. वह कैसा होना चाहिए? वास्तुशास्त्र के अनुसार टूटे दर्पण घर में लगाना अच्छा नहीं होता. क्यों घर में टूटा या खराब शीशा नहीं रखना चाहिए? टूटे हुए शीशे को घर में लगाने से क्या असर होता है? यदि आप नहीं जानते तो जान लें.

टूटा या खराब दर्पण अशुभ फल देता है

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशा लगाना शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब दर्पण अशुभ फल देता है. ऐसा दर्पण घर में रखने से सकारात्मकता में कमी आती है और नकारात्मकता में वृद्धि होती है. क्योंकि टूटे हुए शीशे पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है.

टूटे शीशे को तुरंत घर से बाहर निकाल दें

अगर आपके घर में ऐसा कोई क्षतिग्रस्त या टूटा हुआ शीशा है तो उसे घर से बाहर फेंक देना चाहिए. जब कोई शीशा अचानक टूट जाता है तो इसका मतलब है कि इस शीशे पर घर में कोई बड़ी मुसीबत टल गई है. इसलिए उस शीशे को जल्द से जल्द घर से बाहर निकाल दें.

Also Read: Vastu Tips For Pooja Room: घर में कहां हो आपका पूजा रूम, धार्मिक किताबें, सामग्री कहां रखें? जानें
घर में आईना लगाने से संबंधित वास्तु के नियम जान लें

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में आईना लगाने या रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर, पूर्व या पूर्वोत्तर दिशा है. इस दिशा में आईना रखने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है.

  • वास्तु के अनुसार घर की तिजोरी या अलमारी के सामने रखा हुआ दर्पण घर में धन की वृद्धि करता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आईना कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. साथ ही दर्पण साफ-सुथरा होना भी बेहद जरूरी है.

  • बेडरूम में यदि दर्पण लगा रहे तो इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय शरीर का कोई भी भाग उसमें दिखाई न दे.

Next Article

Exit mobile version