Vastu Tips: घर से लेकर ऑफिस तक कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में सुख-शांति आती है. इसी तरह वास्तु में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें घर में रखने से सुख-शांति आती है. इसी तरह घर में चांदी की मूर्ति रखना भी बेहद लाभकारी माना जाता है. तो आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ जरूरी वास्तु नियम.
जरूर रखें ये मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चांदी की मोर की मूर्ति रखनी चाहिए. इससे धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और सभी तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि चांदी का मोर नाचती हुई मुद्रा में होना चाहिए. इससे धन लाभ की संभावना बनती है.
also read: benefits of Egg Shell: अंडे के छिलके करेंगे कमाल, ऐसे करें इस्तेमाल
दूर होती हैं ये परेशानियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी की शादी नहीं हो रही है या कोई परेशानी आ रही है तो ऐसी स्थिति में उसे अपने घर में चांदी का मोर जरूर रखना चाहिए. इससे शादी में आ रही परेशानियां दूर होंगी. घर में मोर की मूर्ति रखने से वैवाहिक जीवन में होने वाली परेशानियों जैसे लड़ाई-झगड़े आदि से भी राहत मिलेगी.
कहां रखें चांदी का मोर
अगर आपको व्यापार में घाटा हो रहा है तो आपको अपने ऑफिस या दुकान की दक्षिण-पूर्व दिशा में चांदी का मोर रखना चाहिए. आप इसे अपने घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की के आसार बनते हैं. आप इसे अपने ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और शांति का माहौल बना रहता है.
also read: Yawning: बार-बार आती है जम्हाई तो न करें इग्नोर, हो सकती…