Vastu Tips: इस दिशा में नहीं खाते हैं खाना, तो उजड़ सकती है आपके घर की बरकत

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में सही दिशा में खाना खाने के नियम बताए गए हैं. अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो यह आपके घर के लिए बहुत ही खराब साबित होता है.

By Shashank Baranwal | February 3, 2025 4:12 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के निर्माण से लेकर सोने की सही दिशा, पूजा स्थल की सही दिशा और खाना खाने की सही दिशा जैसी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों को ध्यान में रहकर काम नहीं किया जाता है, तो घर की प्रगति रुक जाती है. कड़ी मेहनत करने के बाद भी एक रुपया नहीं टिकता है. इसके पीछे मुख्य वजह वास्तु दोष होता है. ऐसे में अगर इन छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखा जाए, तो जिंदगी खुशहाल हो जाएगी. साथ ही व्यक्ति को करियर और व्यापार में अपार सफलता हासिल होगी. इसके अलावा, यह आपके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाएगा.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इस तरह रख रहें हैं झाड़ू, तो बहुत जल्द बन जाएंगे राजा से फकीर

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पैसा रखने का ये है सही तरीका, तभी कम होगी घर की गरीबी

  • शांतिपूर्ण और गहरी नींद के लिए सही दिशा में सोना बहुत जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम कोण में या दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोएं. यह व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, पानी पीते समय वास्तु नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसे में ध्यान रखें कि पानी पीते समय मुंह हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में हो.
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भोजन करते समय सही दिशा का होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में भोजन करते समय थाली को हमेशा दक्षिण-पूर्व की ओर रखें. साथ ही पूर्व दिशा में बैठकर भोजन ही करें.
  • हिन्दू धर्म के घरों में एक पूजा स्थल जरूर होता है. ऐसे में पूजा स्थल को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा स्थल उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में ही बनाएं.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, नकदी को भी सही दिशा में रखने के नियम बताए गए हैं. घर में रखे रुपयों को हमेशा उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए, क्योंकि यह भगवान गणेश और कुबेर का वास माना जाता है, जिसकी वजह से धन की वृद्धि होती है. इसके अलावा, तिजोरी के पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में खाली रखी इन चीजों को तुरंत भरें, नहीं तो भगाए नहीं भागेगी गरीबी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version