Vastu Tips: हिन्दू धर्म में लड़कियों को देवी का दर्जा दिया गया है. उनको घर की लक्ष्मी माना गया है. मान्यता है कि शादी के बाद लड़कियां जिस घर में जाती हैं उनका भाग्य उस घर से जुड़ जाता है. इसलिए कहा जाता है कि लड़कियों को अपने काम और व्यवहार का खास ख्याल रखना चाहिए. इनके काम करने का तरीका और व्यवहार बहुत हद तक घर की तरक्की और खुशहाली में शामिल होते हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक, शादी के बाद महिलाओं को कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि ये काम घर में सकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का काम करते हैं. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
भी पढ़ें- Vastu Tips: भगवान शिव की तस्वीर इस दिशा में लगाएंगे तो फायदे की जगह होगा नुकसान, जानें
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, शादी के बाद महिलाओं को रोजाना सुबह और शाम तुलसी की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पूजनीय माना जाता है. इस दौरान महिलाओं को तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख और शांति बनी रहने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मंदिर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में बनना चाहिए. ऐसे में घर के मंदिर की हमेशा साफ-सफाई करनी चाहिए. यह घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा को कम करके सकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का काम करता है. माना जाता है कि इस दिशा में मंदिर होने से प्रभु की कृपा घर पर हमेशा बनी रहती है.
- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि महिलाओं को रोजाना घर के मुख्य दरवाजे की साफ-सफाई करनी चाहिए. इसके अलावा, सप्ताह में कम से कम एक बार मुख्य दरवाजे को गंगाजल या कच्चे दूध से जरूर धोना चाहिए. ऐसा करने से घर में फैली नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.
- वास्तु नियमों में बताया गया है कि महिलाओं को रात में सोने से पहले बाल कभी नहीं धोना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर इस बात की अनदेखी की जाती है, तो यह घर की स्थिति के लिए काफी नुकसानदायक होता है.
- वास्तु शास्त्र में बताया गया है, सोने से पहले किचन में रखी बाल्टी को भरकर रखना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि खाली बाल्टी घर में क्लेश को बढ़ाने का काम करती है. अगर बाल्टी पानी से भरी रहती है, तो यह घर की प्रगति और सुख-समृद्धि को बढ़ाने का काम करती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी न रखें बेडरूम में ये चीजें, नहीं तो पूरा घर होगा परेशान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.