Vastu Tips: ये 5 वास्तु दोष घर की महिलाओं को करते हैं बीमार, शादीशुदा जिंदगी हो जाती है बर्बाद
Vastu Tips: वास्तु दोष की वजह से शादीशुदा जिंदगी में बाधाएं पैदा होने लगती हैं. ऐसे में व्यक्ति को वास्तु शास्त्र में बताए नियमों का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है.
Vastu Tips: अगर वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम नहीं किया जाए, तो घर में कई तरह के वास्तु दोष उत्पन्न हो जाते हैं. इसकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा, आर्थिक संकट के साथ घर के लोगों की तरक्की में बाधा और बीमारियां होने लगती हैं. इसके अलावा, शादीशुदा जिंदगी में बाधाएं पैदा होने लगती हैं. ऐसे में व्यक्ति को वास्तु शास्त्र में बताए नियमों का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. अगर आप भी घर में इन कामों को करवा रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र में बताए नियमों के आधार पर ही काम करें. भूलकर भी इस दिशा में ये काम न करें.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में जरूर रखें ये 4 चीजें, बदल जाएगा आपका भाग्य
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में लगाएं सिर्फ ये दो पौधे, घर से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा
इस दिशा में मुंह कर के न खाना बनाएं
वास्तु शास्त्र में खाना बनाने के कई नियम बताए गए हैं. जिन घरों में इन नियमों की अनदेखी की जाती है, उन घरों की महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं झेलनी पड़ती है. उन्हें अक्सर हड्डियों और कमर में दर्द के अलावा, सर्वाइकल की समस्या हो जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाना बनाते समय औरतों को दक्षिण की दिशा में मुंह करके खाना कभी नहीं बनाना चाहिए. इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि खाना बनाते समय दरवाजे की ओर पीठ नहीं होनी चाहिए.
इस दिशा में न बनवाएं बेडरूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी का बेडरूम हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए. यह संतान पैदा होने में आने वाली बाधाओं को जन्म देने में मदद करता है. साथ ही रिश्तों में खटास पैदा करने का भी काम करता है. ऐसे में इस दिशा में बेडरूम को भूलकर भी नहीं बनवाना चाहिए.
इस दिशा में न कराएं नल की बोरिंग
अगर आप घर में नल की बोरिंग करवा रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र में बताए नियमों का जरूर ध्यान रखें. नल की बोरिंग को भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में बोरिंग होने से घर में वास्तु दोष की समस्याएं पैदा होती हैं. इसकी वजह से घर की महिलाओं का स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है.
इस दिशा में न बनाएं शौचालय
वास्तु शास्त्र में शौचालय बनाने को लेकर भी नियम बताए गए हैं. ऐसे में भूलकर भी शौचालय को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं बनाना चाहिए. इस दिशा में शौचालय का निर्माण करना बहुत अपशकुन माना जाता है, क्योंकि इस दिशा को देवस्थान माना जाता है. यह शादीशुदा जिंदगी में क्लेश पैदा करता है, जिसकी वजह से महिलाएं संतान सुख से वंचित हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में कर देंगे ये दो बदलाव, तो चुटकियों में दूर होगी कंगाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.