12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं आईना, इससे आती है घर में समृद्धि

आईना हर घर में जरूरी होता है, पर यह सही जगह पर न रखा हो या सही आकार का न हो तो इसके उल्टे प्रभाव भी हो सकते हैं. इसे लगाने का स्थान सही हो तो समृद्धि भी ला सकता है.

घर में आईना लगाते समय शुभ-अशुभ का ख्याल रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र इस संबंध में कई बातें बताता है. आईना लगाने का स्थान, इसके फ्रेम का प्रकार और इसका आकार- प्रकार काफी मायने रखता है. इन सब का ख्याल रखने पर घर में लगा आईना शुभ फल देता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होने देता. इसके लिए यह जरूरी है कि हम जानें कि आईना किस दिशा में लगाना चाहिए और इसमें किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए.

दिशा का रखें ख्याल

आईना लगाने के लिए घर में उचित दिशा उत्तर या पूर्व होती है. जब भी आईना या कांच के बने हुए शो-पीस रखने का स्थान निर्धारित करना हो तो उत्तर या पूर्व दिशा को प्राथमिकता दें. ऐसा करना शुभ फलदायक होता है. वास्तु के लिहाज से कांच के लिए उत्तर और पूर्व को उत्तम माना गया है.

बेडरूम में न लगाएं आईना

बेडरूम में आईना न ही लगे तो अच्छा. क्योंकि बेडरूम में आईने का लगाना अच्छा फल नहीं देता है. खासतौर पर आईना लगे भी तो ऐसी जगह पर न हो जहां आपके बेड का प्रतिबिंब उसमें दिखे. पलंग और बेड ऐसा न खरीदें जिसमें आईना लगा हुआ हो.

गोलाकार आईने ठीक नहीं

वास्तु के लिहाज से आईने के आकार-प्रकार भी गहरा असर डालते हैं. आपके घर में जो भी आईना हो वह रेक्टेंगल या स्कवायर शेप का ही होना चाहिए, क्योंकि गोलाकार या अंडाकार शेप के आईने वास्तु की दृष्टि से सही नहीं होते. इनसे शुभ फल प्राप्त नहीं होते हैं. आयताकार और वर्गाकार आईने सकारात्मक ऊर्जा के वाहक होते हैं.

लॉकर में भी हो एक दर्पण

तिजोरी या लॉकर के अंदर आईना या दर्पण रखना खास मायने रखता है. कहा जाता है इससे धन में वृद्धि होती है और निर्धनता नहीं आती. खास तौर पर लॉकर में आईना रखना घर की आर्थिक खुशहाली के लिए श्रेयस्कर होता है. लॉकर में भी उत्तर या पूर्व की अंदरूनी साइड में ही दर्पण रखें.

आईने को साफ रखें

घर में टंगा या दीवारों पर लगाया हुआ आईना साफ सुथरा रखें. साथ ही या ध्यान रहे कि इन पर स्क्रेच वगैरा या कोई स्टीकर न लगे. खासतौर पर महिलाएं आईने पर बिंदी चिपका देती हैं, जो की शुभ नहीं होता. ऐसा नहीं करें. आईने की समय-समय पर सफाई करते रहें.

आईने में दिखे खूबसूरत लैंडस्केप

आपके घर की खिड़की के बाहर कोई खूबसूरत लैंडस्केप हो तो घर के अंदर खिड़की के सामने ऐसा आईना जरूर लगाएं जहां से वह खूबसूरत नजारा प्रतिबिंबित होता हो. ऐसा होने से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है और आपको शुभ फल देती हैं. वास्तु के लिहाज से इसे सही माना गया है.

लकड़ी का फ्रेम सर्वोत्तम

घर में आईना रखें तो उसके फ्रेम का भी ख्याल रखें. यह फ्रेम लकड़ी का होना चाहिए. धातु का फ्रेम लगा आईना सही नहीं होता. वास्तु शास्त्र की दृष्टि से आईने के लिए लकड़ी का फ्रेम अच्छा माना गया है.

प्रवेश द्वार के सामने नहीं लगाएं आईना

घर के मुख्य दरवाजे या प्रवेश द्वार के सामने आईना नहीं लगाएं. कई बार यह देखा जाता है कि लोग मकान बनवाते समय ही दीवार में मेन गेट के सामने आईना फिक्स करवा देते हैं. ऐसा करना कतई उचित नहीं होता. आपके आवागमन वाले स्थान पर आईना नहीं होना चाहिए.

आकार सही न हो तो फैलती है नेगेटिविटी

आप जिस आईने का प्रयोग कर रही हों वह सही आकार-प्रकार का नहीं हो तो घर में नेगेटिविटी भी पैदा कर सकता है. खासतौर पर यह ख्याल रखें कि आईना का जो प्रयोग कर रही हैं उसका किनारा नुकीला और शार्प ना हो. इसकी वजह से नेगेटिविटी के चांसेस ज्यादा होते हैं. साथ ही अगर ड्रेसिंग टेबल पर आईने के सामने बेकार की चीजें या टूटी-फूटी चीजें रखेंगे तो यह भी निगेटिविटी क्रिएट करती हैं. इन सब चीजों से बचें. ड्रेसिंग टेबल में लगे शीशे की भी अक्सर सफाई करती रहें.

Also Read: Vastu Tips : कर्ज से दबे हैं तो जरूर करें ये उपाय, चमकेगी किस्मत, बरसेगा धन
डाइनिंग टेबल के सामने भी लगाएं आईना

घर में यदि भारी-भरकम सामान या आपकी हिसाब से नेगेटिव एनर्जी क्रिएट करने वाले सामान हों तो उनके सामने दर्पण लगा देने से नेगेटिव एनर्जी रिफ्लेक्ट होती है. इस तरह से उसे वस्तु का नेगेटिव इफेक्ट खत्म हो जाता है. डाइनिंग टेबल के सामने भी एक आईना लगा सकते हैं. डाइनिंग टेबल के सामने आईना लगाने से घर में समृद्धि का वास होता है.

Also Read: Vastu tips: घर के वास्तुदोष से हो सकती है ये बड़ी बीमारियां, जानें किन उपायों से रह सकते हैं
सेहतमंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें