सोते वक्त बच्चे अचानक डरते हो तो तकिए के नीचे रखें ये चीजें, इन समस्याओं से भी मिलेगा छुटकारा
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातों पर जोर दिया गया है जो व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाने में मदद करती हैं और इन नियमों और बातों को अपनाने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी लाभ मिलता है और साथ ही इन नियमों का पालन करने से व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातों पर जोर दिया गया है जो व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाने में मदद करती हैं और इन नियमों और बातों को अपनाने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी लाभ मिलता है और साथ ही इन नियमों का पालन करने से व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. व्यक्ति के जीवन में संचारित होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि अगर आप रात को सोते समय अपने तकिए पर ये चीजें रखते हैं तो व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होने लगती है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में –
लोहे की चीज रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि अगर आपको या आपके बच्चों को सोते समय अचानक सपने में चमक आ जाए या आप सोते समय अचानक डर जाएं तो आप अपने तकिए के नीचे चाकू या कैंची या कोई भी लोहे की चीज ऐसे ही रख सकते हैं. ऐसा करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
सिरहाने रखें एक गिलास दूध
वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि रविवार के दिन सोने से पहले सिरहाने पर एक गिलास दूध भरकर रखें और सुबह उठकर दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर इस दूध को किसी बबूल के पेड़ पर चढ़ा दें. रविवार तक नियमित रूप से उपाय करने से धन संबंधी समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
लहसुन की कलियां
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है. अगर आप अपने तकिए के नीचे लहसुन की कलियां रखकर सोते हैं तो ऐसा करने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपको अच्छी नींद भी आती है और भी बहुत कुछ. इतना ही नहीं आप लहसुन की कलियों को अपनी जेब में रखकर भी सो सकते हैं.
Also Read: Vastu Tips For Peaceful Life: लाइफ में शांति के लिए बेडरूम में करें ये बदलाव, बनी रहेगी खुशियां
हरी इलायची
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति को रात में नींद न आने की समस्या है या बुरे सपनों के कारण नींद आने में परेशानी होती है तो आप अपने तकिए के नीचे हरी इलायची रखकर सो सकते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति को गहरी नींद आने में मदद मिलती है.