Vastu Tips: वास्तु अनुसार बेडरूम में लाल रंग का प्रयोग करना होता है अशुभ, जानें किस रंग का इस्तेमाल करें
Vastu Tips: बेडरूम में रंगों का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए, इसका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. जानें कौन-सी दिशा के बेडरूम के लिए कौन-सा रंग होता है शुभ.
Vastu Tips: अगर घर में सभी चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार हों तो सुख-समृद्धि बनी रहती है. बेडरूम घर का एक ऐसा हिस्सा होता है जहां शाम को एकांत और आराम मिलता है, पूरे दिन की थकान से दूर होकर आप चैन की नींद सो सकते हैं. बेडरूम में रंगों का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए, इसका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. वास्तु के अनुसार जानें अपने बेडरूम की दीवारों और डेकोर के लिए किस तरह के रंगों का चयन करना सही होता है.
बेडरूम की दीवारों पर ये रंग लगाना माना जाता है अच्छा
बेडरूम की दीवारों पर या साज-सज्जा के लिए गुलाबी, हरा, नीला और पीला सबसे अच्छा रंग माना जाता है. इन रंगों के प्रयोग से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और उन्नति के अवसर मिलते हैं. इतना ही नहीं आपका बेडरूम किस दिशा में है इस बात पर भी दीवारों और डेकोर के लिए रंगों का चयन निर्भर करता है. जानने के लिए आगे पढ़ें…
बेडरूम में भी दिशाओं के अनुसार रंगों का प्रयोग
वास्तु के अनुसार बेडरूम में भी दिशाओं के अनुसार रंगों का प्रयोग किया जाता है. बेडरूम के पश्चिम दिशा में नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपको लाभ मिलेगा. वहीं दक्षिण दिशा में लाल और पूर्व में पीला रंग लगाना चाहिए, लेकिन घर में कई शयनकक्ष ऐसे होते हैं, जो घर की अलग-अलग दिशाओं में बने होते हैं. वास्तु दिशा-निर्देशों के अनुसार यदि घर की उत्तर दिशा में कमरा हो तो दीवारों पर हरा रंग लगाना चाहिए क्योंकि हरा रंग बुध से संबंधित है जिससे आपको लाभ होगा.
बेडरूम की दीवारों पर लाल रंग का प्रयोग करने से बचें
बच्चों, लड़कियों और नवविवाहित जोड़ों के कमरे में हल्के हरे या हाथी दांत के रंग का प्रयोग करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में स्थित कमरों में कभी भी लाल या नारंगी रंग का प्रयोग न करें, क्योंकि यह जल का स्थान होता है. और लाल रंग अग्नि का प्रतीक है इसलिए शयन कक्ष में लाल रंग का प्रयोग करने से बचें और हल्के रंगों का प्रयोग करें.