Vastu Tips: आर्थिक तंगी से अब नहीं पड़ेगा जूझना, नये साल में जरूर अपनाएं ये उपाय
Vastu Tips: अगर आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाते हुए अपने जीवन को सुख समृद्धि से भरपूर बनाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का आपको पालन जरूर करना चाहिए.
Vastu Tips: कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. अक्सर जब नया साल आता है तो उसे शुभ बनाने के लिए हम कई तरह के तरीके अपनाते हैं. माना जाता है इन तरीकों को अपनाने से हमें सुख-समृद्धि तो मिलती ही है बल्कि इसके साथ ही कई अन्य फायदे भी होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अगर आप अपनाते हैं तो आने वाला यह नया साल आपके लिए काफी ज्यादा शुभ हो सकता है. इन उपायों को अपनाकर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं, घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं और साथ ही परिवार में शांति भी स्थापित कर सकते हैं. तो चलिए वास्तु शास्त्र में बताये गए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
घर के मुख्य दरवाजे पर करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि आने वाला यह नया साल आपके लिए बेहद ही शुभ हो तो ऐसे में आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाना चाहिए. आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे की साफ-सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए. जब आप घर के मुख्य दरवाजे का ख्याल रखते हैं तो ऐसे में पूरे घर पर पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होने लगता है. नये साल के दिन आपको पीपल के पत्तों का वंदनवार बनाने के साथ ही यहां पर एक रंगोली भी बनानी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ जाती है.
वास्तु टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, नये साल से पहले घर पर मौजूद इन चीजों से पाएं छुटकारा
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर शंख रखने से पहले जान ले ये नियम, नहीं लगेगा कोई दोष
किचन में करें ये उपाय
साल के पहले दिन अपने रसोईघर की अच्छी तरह से सफाई कर लें. वास्तु शास्त्र में किचन की साफ-सफाई को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है. अगर आप जीवन में पॉजिटिव बदलाव देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने किचन के उत्तर पूर्व दिशा में एक दीया भी जलाकर रखना चाहिए. इस दीये के साथ आप एक पानी से भरा हुआ बर्तन भी रख सकते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको पैसों से जुड़ा फायदा होता है और साथ में परिवार के सदस्यों को सेहत से जुड़े फायदे भी होते हैं.
पूजा घर का भी रखें ख्याल
अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो और साथ ही सही रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अपने पूजा घर का ख्याल जरूर रखना चाहिए. साल के पहले ही दिन आपको पूजा घर की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए और सफाई के बाद पूजा भी करनी चाहिए. जब आप ऐसा करते है तो आपको एक अलग तरह की एनर्जी का एहसास होता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Office: नौकरी में तरक्की दिलाएंगे ऑफिस में रखी ये चीजें, आप भी जरूर जानें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.