Vastu Tips: पैसों की होगी बरसात, आज ही अपनाएं वास्तु से जुड़े ये उपाय

Vastu Tips for Wealth: आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आप अपने जीवन से पैसों से जुड़ी हर समस्या को दूर कर सकेंगे.

By Saurabh Poddar | September 19, 2024 3:31 PM

Vastu Tips for Financial Growth: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है जब हम किसी भी कार्य को करने से पहले वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन करते हैं तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज किये जाने पर जो परिणाम होते हैं वह काफी ज्यादा नकारात्मक और परेशानियों से भरे हुए हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली जो इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आप अपने जीवन से आर्थिक समस्या को दूर कर सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक

अगर आप अपने जीवन से किसी भी तरह की परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर एक दीपक जलाना चाहिए. जलते हुए दीपक को ज्ञान का प्रतीक बताया गया है. अगर आप अपने जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दीपक को शाम के समय मुख्य द्वार पर जला दें. जब आप दीपक जलाते हैं तो ऐसे में आपके घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है और इसके साथ ही हर दिशा से पैसे भी आने लगते हैं.

Also Read: Vastu Tips: पूजा घर में किए गए ये उपाय जीवन में कभी नहीं होने देंगे पैसे की कमी

Also Read: Vastu Tips: घर से वास्तु दोषों को दूर करेंगे फिटकरी के साथ किये गए ये उपाय, जानें

इस दिशा में रखें तिजोरी

अगर आप अपने घर और जीवन से आर्थिक समस्या को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में घर में मौजूद तिजोरी को उत्तर दिशा में रखें. तिजोरी रखने के लिए इस दिशा को सबसे ज्यादा शुभ बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में ही मां लक्ष्मी और कुबेर का वास होता है. ऐसे में इस दिशा में तिजोरी रखने से पोरेगर पर पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है.

एक्वेरियम रखना फायदेमंद

अगर आप अपने घर और जीवन से आर्थिक समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने घर के ईशान कोण में एक एक्वेरियम की स्थापना करनी चाहिए. ईशान कोण को हम उत्तर-पूर्व दिशा के नाम से भी जानते हैं. अगर आप इस जगह पर एक्वेरियम को रखते हैं तो आपको काफी शुभ फल प्राप्त होते हैं.

Also Read: Vastu Tips: सुख-समृद्धि में चाहते हैं बढ़ोतरी तो लिविंग रूम में रखें इन बातों का ख्याल

Next Article

Exit mobile version