18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आपके घर में है वास्तु दोष? इन संकेतों से लगाएं पता

Vastu Tips: आज हम आपको कुछ संकेतों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे इस बात का खुलासा हो जाएगा कि आपके घर पर वास्तु दोष है या फिर नहीं. तो चलिए जानते हैं.

Vastu Tips for Home: वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है अगर आप चीजों को वास्तु के अनुसार करते हैं तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं, वहीं, जब चीजें इसके अनुसार नहीं की जाती है तो इसके परिणाम नकारात्मक ही होते हैं. बता दें अगर आप अपने घर में वास्तु का ध्यान नहीं रखते हैं तो ऐसे में वास्तु दोष लगने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि अगर आपके घर पर वास्तु दोष लगा हुआ होगा तो आपको पता नहीं चलेगा. जब आपके घर पर वास्तु दोष लगता है तो ऐसे में आपको कुछ संकेत मिलने लगते हैं. आज हम आपको इन्हीं संकेतों के बारे में बताने वाले हैं.

धन की बर्बादी

अगर आपके पास तमाम कोशिशों के बावजूद भी पैसे नहीं टिकते हैं तो ऐसे में यह वास्तु दोष का एक संकेत हो सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो कि आपके घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में दोष हो सकता है. ऐसा होने पर आपको अपने घर के मुख्य द्वार और खिड़कियों की जगह बदल देनी चाहिए.

Vastu Tips: घर या ऑफिस में उल्लू की मूर्ति रखना शुभ या अशुभ? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र..

Also Read: Vastu Tips: मॉनसून के दौरान घर में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, आएगी सुख समृद्धि

Vastu Tips: घर खरीदते समय इन नियमों का पालन करें, फलदायी बनेगा नया घर

बने बनाए काम बिगड़ जाना

अगर आपके बने बनाए काम बार-बार बिगड़ जा रहे हैं या फिर आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो इसके पीछे कारण घर के मध्य भाग में वास्तु दोष हो सकता है. यह जो स्थान होता है वह ब्रह्म स्थान होता है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो घर के मध्य भाग में रखे किसी भी भारी सामान को वहां से हटा दें. इस हिस्से में आपको बाथरूम या फिर शौचालय भी नहीं बनवाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर पर निगेटिव एनर्जी का प्रवाह हो सकता है.

हेल्थ प्रॉब्लम्स

अगर आपके घर-परिवार में किसी को बार-बार हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है तो यह वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है जब दक्षिण पूर्व दिशा में कोई गलत वस्तु रखी जाती है. आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप इस दिशा को खाली रखें. ऐसा करने से फैमिली मेंबर्स की सेहत ठीक रहती है.

Vastu Tips: घर खरीदते समय इन नियमों का पालन करें, फलदायी बनेगा नया घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें