Vastu Tips: घर की दीवारों पर रंग-रोगन का काम करवाते समय रंग अर्थात कलर का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि हर रंग का अलग-अलग प्रभाव होता है. खासकर जब बेडरूम में रंग-रोगन का काम करवा रहे हैं तो सिर्फ पसंद के रंग का ही ख्याल न रखें. वास्तु शास्त्र के नियमों का भी ख्याल रखना जरूरी होता है. वास्तु नियमों के मुताबिक, बेडरूम की दीवारों पर रंग-रोगन का काम हल्के रंग से ही कराना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो नींद बिगड़ने के साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा और रिश्ते में दूरियां भी आएंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि बेडरूम की दीवारों को किस कलर से नहीं रंगवाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: दरवाजे के पीछे कपड़े टांग रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वरना भुगतने पड़ जाएंगे बुरे परिणाम
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पान के पत्ते का इस तरह करें प्रयोग, जीवन में जरूर होंगे सफल
लाल रंग का न करें इस्तेमाल
रंग-रोगन को लेकर आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है. लोग कमरे की तीन दीवारों को हल्के रंग से और एक दीवार पर गाढ़ा रंग से पेंट करवाते हैं. ज्यादातर लोग लाल रंग को ही प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, बेडरूम की दीवारों पर लाल रंग से रंग-रोगन का काम नहीं कराना चाहिए, क्योंकि लाल रंग देखने से दिमाग शांत नहीं होता है. इससे नींद में खलल पड़ता है.
नारंगी रंग का न करें इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम की दीवारों को नारंगी रंग से नहीं पेंट नहीं करवाना चाहिए. यह बच्चों के प्ले रूम के लिए तो अच्छा होता है. लेकिन बेडरूम के लिए नहीं. अगर नारंगी से रंग-रोगन का काम करवाते हैं तो आंखें चौंधियाने लगती हैं. साथ ही इस रंग से दीवार पेंट होने पर व्यक्ति के व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ जाता है.
पीले रंग से न करवाएं दीवार पेंट
वास्तु नियमों के मुताबिक, बेडरूम की दीवारों को पीले रंग से भी नहीं पेंट करवाना चाहिए. नारंगी की तरह पीला रंग भी तड़कता-भड़कता माना जाता है. ऐसे में अगर इस रंग से दीवार पेंट हुई रहती हैं तो व्यक्ति के व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने लगता है.
इस रंग से कराएं रंग-रोगन का काम
वास्तु शास्त्र में के अनुसार, बेडरूम की दीवारों को हल्के रंग जैसे- हल्का हरा, गुलाबी और आसमानी रंग से पेंट करवाना चाहिए. इस रंग से पति-पत्नी के बीच सकारात्मकता और खुशी बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: जान लें घर में पानी रखने की सही दिशा, वरना झेलनी पड़ सकती हैं कई समस्याए
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.