Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र की बड़ी मान्यता है. कोई भी नया काम, किसी वस्तु की खरीद वास्तु के नियमों को ध्यान में रखकर ही किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये नियम व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लाने का काम करते हैं. हालांकि, इंसान कभी-कभी अपने सगे-संबंधियों के घर से बहुत सी चीजें उठा लाता है. लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. जिसकी वजह से इंसान आर्थिक तंगी का शिकार हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-सी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी दूसरों के घर से नहीं लाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रोज सुबह उठकर जरूर करें ये काम, मिलेगी मनचाही मुराद
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा महिलाएं जरूर करें ये 4 काम, घर में बनी रहेगी खुशहाली
जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इंसान को भूलकर भी दूसरों के जूते-चप्पलों को घर में पहनकर नहीं आना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि पैर नकारात्मक ऊर्जा निकालने का काम करता है. लेकिन अगर किसी दूसरे के चप्पल और जूते पहनकर घर में आ रहे हैं, तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करता है. जिसकी वजह से इंसान को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
टूटा हुआ सामान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूसरों के घर के टूटे हुए सामान को अपने घर में लाने से बचना चाहिए, क्योंकि टूटा हुआ सामान घर में नकारात्मकता फैलाता है. ऐसे में जब टूटा हुआ सामान जब आप अपने घर में लाते हैं, तो यह वास्तु दोष पैदा करता है.
भूलकर भी न लाएं पुराना फर्नीचर
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इंसान को दूसरों के घर से पुराना फर्नीचर नहीं लाना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि फर्नीचर के साथ-साथ दूसरों के घर में फैली ऊर्जा भी अपने घर आ जाती है. जिसमें नकारात्मक ऊर्जा भी शामिल हो सकती है. ऐसा होने पर घर का माहौल बिगड़ जाता है.
छतरी न लाएं
वास्तु नियमों में बताया गया है कि दूसरों के घर की छतरी अपने घर में भूलकर भी नहीं लाना चाहिए. यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर दूसरों की छतरी ले भी लिए हैं, तो उसे घर के अंदर बिल्कुल भी न लाएं.
भी पढ़ें- Vastu Tips: भगवान शिव की तस्वीर इस दिशा में लगाएंगे तो फायदे की जगह होगा नुकसान, जानें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.