Vastu Tips: सनातन धर्म के अनुयायियों में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. यह एक प्राचीन विज्ञान है, जो कि भवन निर्माण, उसकी संरचना और डिजाइन से संबंधित होने के साथ यह जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे- कार्यालय, दुकान और अन्य कार्य स्थलों के लिए भी जरूरी होता है. वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर किया जाने वाला काम इंसान के आसपास के माहौल में सकारात्मकता लाने के साथ घर में खुशहाली लाने का काम करता है. इसका मुख्य उद्देश्य जिंदगी को बेहतरीन बनाने के साथ इंसान को मानसिक शांति का अनुभव कराना है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की उत्तर दिशा में इंसान को कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में रखने पर घर में कंगाली छा जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये चीजें कौन-सी हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी न रखें बेडरूम में ये चीजें, नहीं तो पूरा घर होगा परेशान
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं राम दरबार की फोटो, नहीं तो घर में बना रहेगा वास्तु दोष
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, उत्तर दिशा को माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है. इसलिए इस दिशा में व्यक्ति को जूते-चप्पल रखने से बचना चाहिए. अगर इस वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करता है. साथ ही माता लक्ष्मी की नाराजगी से घर में कंगाली छा जाती है.
- वास्तु नियमों के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में कूड़ा-कचरा भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा, अखबार, झाड़ू-पोछा, डस्टपैन, रद्दी आदि जैसे कबाड़ को भी भूलकर भी इस दिशा में रखने से बचे. अन्यथा घर में वास्तु दोष बना रहेगा. जिसकी वजह से घर के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में घर के भारी सामान को भी नहीं रखना चाहिए. अगर इस दिशा में संदूक, अलमारी आदि चीजें रखते हैं, तो घर में वास्तु दोष से जुड़ी समस्याएं आने लगती हैं.
- वास्तु शास्त्र के नियमों की मानें तो घर की उत्तर दिशा में कांटेदार पौधों जैसे कैक्टस, रबर प्लांट आदि को लगाने से बचना चाहिए. यह घर की शांति भंग करने का काम करता है.
- वास्तु नियमों में बताया गया है कि घर की उत्तर दिशा में टॉयलेट शीट नहीं लगाना चाहिए. अगर घर में बन गया है तो उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें, क्योंकि यह घर में वास्तु दोष पैदा करने का काम करता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.