Vastu Tips: ग्रह दोष और आर्थिक स्थिति से तुरंत मिलेगा छुटकारा! घर ले आएं मिट्टी से बनी ये चीजें

Vastu Tips: ज्योतिष में मिट्टी का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. इस ग्रह को सुंदरता और धन का कारक माना जाता है. माना जाता है कि शुक्र ग्रह के मजबूत होने पर आर्थिक स्थिति बनाने वाले चंद्रमा और शनि के दोष भी दूर हो जाते हैं.

By Bimla Kumari | August 3, 2024 3:48 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जो बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इसी कड़ी में मिट्टी से बनी कुछ चीजों को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों के घर में होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें घर में रखने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

ज्योतिष में मिट्टी का महत्व


ज्योतिष में मिट्टी का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. इस ग्रह को सुंदरता और धन का कारक माना जाता है. माना जाता है कि शुक्र ग्रह के मजबूत होने पर आर्थिक स्थिति बनाने वाले चंद्रमा और शनि के दोष भी दूर हो जाते हैं. ज्योतिष में बताया गया है कि घर में मिट्टी से बनी चीजें जरूर रखनी चाहिए. इससे ग्रह शांत रहते हैं.

Vastu tips: ग्रह दोष और आर्थिक स्थिति से तुरंत मिलेगा छुटकारा! घर ले आएं मिट्टी से बनी ये चीजें 5

also read: Astro Tips: पैर के तलवों की बनावट और रेखाओं में छिपा है किस्मत…

also read: Friendship Day 2024: कब है फ्रेंडिशिप डे, हर साल क्यों करते…

मिट्टी की मूर्ति

घर के मंदिर में कई तरह की धातु की मूर्तियां रखी जा सकती हैं, लेकिन मिट्टी की मूर्ति का होना जरूरी है. माना जाता है कि घर में मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति रखने से आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने लगता है.

मिट्टी के तेल का दीपक

घर में मिट्टी का दीपक जलाने के साथ ही तिजोरी में भी अलग से मिट्टी का दीपक रखना चाहिए. जोरी में अक्षत या सिक्के भरकर मिट्टी का दीपक रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और धन में वृद्धि होती है.

मिट्टी का घड़ा

घर में मिट्टी का घड़ा रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और नकारात्मकता दूर होती है. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा रखने से शांति, समृद्धि और खुशहाली आती है.

Vastu tips: ग्रह दोष और आर्थिक स्थिति से तुरंत मिलेगा छुटकारा! घर ले आएं मिट्टी से बनी ये चीजें 6

मिट्टी का गमला

घर में हमेशा मिट्टी के गमलों में पौधे लगाने चाहिए. तभी उनकी पवित्रता और पवित्रता बरकरार रहती है. मिट्टी के गमलों में लगाए गए पौधों में हमेशा भगवान का वास होता है और घर में बरकत भी होती है.

also read: Chanakya Niti: शादी करने से पहले जान लें लड़की के बारे…

also read: O Letter Name Personality: प्रेम के धनी होते हैं O अक्षर वाले लोग, ये है इनकी बड़ी कमजोरी

लाल कपड़े में लपटा मिट्टी का घड़ा

घर में पूजा स्थल पर लाल कपड़े में लपेटा हुआ मिट्टी का घड़ा रखना शुभ माना जाता है. मिट्टी के घड़े में चावल या नारियल भरकर रखने से धन की सभी बाधाएं दूर होती हैं.

मिट्टी का खिलौना

घर में मिट्टी के खिलौने रखने से शुभता और आवक बढ़ती है. घर के ड्राइंग रूम में मिट्टी के खिलौने रखने से मान-सम्मान बढ़ता है और धन की आवक बढ़ती है.

Vastu tips: ग्रह दोष और आर्थिक स्थिति से तुरंत मिलेगा छुटकारा! घर ले आएं मिट्टी से बनी ये चीजें 7

आप भी मिट्टी से बनी इन चीजों को घर में रख सकते हैं और आर्थिक संकटों से छुटकारा पा सकते हैं.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version