Vastu Tips: घर से निकल रही हैं काली और लाल चींटियां? वास्तु के अनुसार जानिए इसका अर्थ

Ant Vastu Tips: ज्योतिष और वास्तु दोनों का मानना है कि अगर आपके घर से बार-बार चींटियां निकल रही हैं तो इसका कोई मतलब है. आमतौर पर घर में काली चींटियों का होना सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है.

By Bimla Kumari | May 31, 2023 7:03 PM

Ant Vastu Tips: ज्योतिष और वास्तु दोनों का मानना है कि अगर आपके घर से बार-बार चींटियां निकल रही हैं तो इसका कोई मतलब है. आमतौर पर घर में काली चींटियों का होना सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है. काली चींटियों को भोजन देना ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही पवित्र कार्य माना जाता है और यही कारण है कि लोग उनके सामने चीनी, आटा जैसी खाद्य सामग्री रख देते हैं, लेकिन कभी-कभी घर में लाल चींटियां भी निकल आती हैं. वास्तु में इन चींटियों के अलग-अलग अर्थ बताए गए हैं, तो आइए जानते हैं वास्तु से जुड़ी चींटियों के बारे में-

जानिए क्या इशारा करती हैं ये चींटियां


ऊपर की तरफ चींटियों का चढ़ना शुभ

अगर घर में चींटियां ऊपर की तरफ जा रही हैं तो यह आपके लिए अच्छा संकेत हो सकता है. चींटियों का ऊपर की ओर बढ़ना आपके विकास और प्रगति का संकेत देता है. वहीं दूसरी ओर चींटियों का नीचे आना आपको कुछ हानि होने का संकेत दे रहा है.

काली चींटियां सुख-समृद्धि का संकेत

अगर घर में सिर्फ काली चींटियां दिखाई दे रही हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि के दिन आने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में काली चींटियों को खाना खिलाना शुभ माना जाता है.

चावल के बर्तन से चीटिंयों का निकलना

अगर चावल के बर्तन से चींटियां निकल रही हैं तो यह एक अच्छा संकेत है. यह संकेत धन आगमन का है. इसके साथ ही यह आर्थिक तंगी से दूर होकर घर को अन्न से भरने का भी संकेत है. भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए भी काली चींटियों का आना शुभ माना जाता है.

लाल चींटियां अशुभता का संकेत

अगर घर में लाल चींटियां दिख जाएं तो यह अशुभता का संकेत है. ये भविष्य में आने वाली परेशानियों, विवादों और धन खर्च का संकेत दे रहे हैं.

मुंह में अंडा लिए लाल चींटियां

घर में मुंह में अंडा लिए लाल चींटियां दिखें तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपके घर में कुछ प्रगति होगी.

दक्षिण दिशा से काली चींटियां

अगर घर में उत्तर या दक्षिण दिशा से काली चींटियां आ जाएं तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है, लेकिन अगर ये चींटियां पूर्व दिशा से आ रही हैं तो आपके घर में नकारात्मक सूचना आ सकती है. यदि पश्चिम दिशा से चींटियां आती हैं तो बाहर की यात्रा के योग बन सकते हैं.

तो वास्तु के अनुसार चींटियों का होना कुछ संकेत दे रहा है. इन संकेतों को समझकर आप अपने अगले कदम के बारे में फैसला कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version